बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !

बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !

विजय नगला, अमृत विचार। बिनावर क्षेत्र के एक गांव में ट्रैक्टर को आसपास में बांधकर हार-जीत की शर्त लगाई गई। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर थाने ले जाकर खड़े कर दिए। एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

मामला थाना बिनावर क्षेत्र के गांव विजय नगला और सिकरोड़ी के बीच हजारा नहर के पास का है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले गांव नदौलिया और जिला बरेली के गांव ढाका निवासी दो लोगों के बीच दोनों के ट्रैक्टर आपस में बांधकर खींचकर दस हजार रुपये की हार जीत की शर्त लगी थी। निर्धारित तारीख और समय पर दोनों ट्रैक्टर मालिक रविवार को अपने-अपने ट्रैक्टर और समर्थकों के साथ पहुंच गए। सूचना मिलने पर आसपास के गांव विजय नगला, सिकरोड़ी, नदौलिया, बिलहत, नवादा आदि के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। लोगों में देखने की होड़ रही। दोनों ट्रैक्टर के पिछले हिस्से को लोहे की मोटी जंजीर से बांध दिया गया। दोनों चालक ट्रैक्टर का एक्सीलेरेटर देखकर खींचने लगे। बरेली से आया ट्रैक्टर जीत गया।

पुलिस ने ट्रैक्टर किए जब्त
इसी बीच ट्रैक्टरों की शर्त की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे। पुलिस दोनों ट्रैक्टर को थाने ले गई। शर्त लगवाने वाले दोनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी गांव नदौलिया और कुतुबपुरथरा के ट्रैक्टरों में शर्त लगी थी। एक पक्ष के जीतने पर मारपीट हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा था। बिनावर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि शर्त की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। एक चालक अपना ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया था। दोनों ट्रैक्टर थाने लाए गए हैं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ताजा समाचार

Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात
लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल