मुरादाबाद : रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद : रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद हरिद्वार स्टेट हाईवे पर कांठ थाना क्षेत्र में उत्तराखंड के ऋषिकेश डिपो की बेकाबू रोडवेज बस ने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस मामले में थाना पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर के आधार पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बस को कब्जे में लेकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

मुरादाबाद के थाना कटघर के कोहिनूर तिराहा के ख्वाजा नगर निवासी मोहम्मद सिराज पुत्र मेराजुद्दीन अपनी पत्नी राबिया के साथ अपनी बाइक से शुक्रवार को दरगाह के निकट सहसपुर बॉर्डर से अपने घर को जा रहे थे। रास्ते में कामद पाठ तिराहा के पास लगभग 3:45 बजे पीछे से उत्तराखंड ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से बस चला कर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार राबिया और मोहम्मद सिराज दोनों बाइक से गिर गए और घायल हो गए। राबिया के गंभीर चोट आने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना कांठ पुलिस ने मृतक महिला के पति की तहरीर के आधार पर आरोपी रोडवेज चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर बस को कब्जे में लेकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे