Bareilly: युवकों पर फायरिंग, दो थानों की पहुंची पुलिस, क्षेत्र में दहशत का माहौल
बरेली, अमृत विचार : खेत में पानी लगा रहे दो युवकों पर फायरिंग की सूचना पर तमाम ग्रामीण और दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायरिंग करने वालों की तलाश में पुलिस ने कांबिंग की लेकिन कोई नहीं मिला। हालांकि पुलिस फायरिंग से इनकार कर मामले की जांच करने की बात कह रही है।
इज्जतनगर के गांव नौगवां जागीर निवासी रमेश उर्फ भूरा ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे उनके भाई अर्जुन और धनपाल गांव के बाहर खेत में पानी लगा रहे थे। उसी दौरान सात-आठ लोग पहुंचे और मारपीट कर दोनों पर दो फायर किए। उन दोनों ने शोर मचाया और उन्हें फोन किया तो गांव से तमाम लोगों को लेकर वह खेत पर पहुंच गए।
सूचना पर इज्जतनगर और हाफिजगंज की पुलिस भी पहुंच गई। इस पर सभी बदमाश गन्ने के खेत में घुस गए। पुलिस ने गन्ने के खेत में उनकी तलाश भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इज्जतनगर पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: गोशाला में गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा! अब चुल्हरा में पड़े मिले 5 गायों के शव, हंगामा