बाराबंकी: हैदरगढ़ में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर कल रेल ट्रैक करेंगे जाम

बाराबंकी: हैदरगढ़ में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर कल रेल ट्रैक करेंगे जाम

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि इस पर भी रेलवे विभाग के अधिकारी ट्रेन रोकने का आदेश नहीं जारी करते, तो रेलवे ट्रैक जाम करने का काम भी किया जाएगा। 

यह जानकारी देते हुए किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रामचंद्र सिंह ने बताया कि 9 जनवरी को हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर होने वाले धरना प्रदर्शन व रेलवे ट्रैक जाम करने की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी है। फिर भी संबंधित अधिकारियों द्वारा आज तक हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गये हैं। जिससे मजबूर होकर संगठन ने 9 जनवरी को हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन और रेलवे ट्रैक जाम करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि हैदरगढ़ क्षेत्र से लखनऊ-बनारस रेल खंड की लाइन गई हुई है। जिसपर दर्जनों ट्रेनें दिन रात संचालित हो रही हैं, लेकिन हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक भी ट्रेन नहीं रुकती है। जिससे हैदरगढ़ व इससे जुड़े रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले के गांवों के ग्रामीणों को शहर जाने में दिक्कतें हो रही हैं। यहां ट्रेनों के ठहराव को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, विधायक दिनेश रावत, पूर्व विधायक स्वर्गीय सुंदरलाल दीक्षित व किसान यूनियन के नेताओं ने संबंधित रेलवे अधिकारियों को पत्राचार भी किया और रेलवे स्टेशन हैदरगढ़ पर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन रेलवे विभाग के अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंगी है।

हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर वरुणा, हावड़ा, अमृतसर, बेगमपुरा, सद्भावना, मरुधर, हिमगिरी, कुंभ एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, सुल्तानपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर आदि ट्रेनों को रोके जाने को लेकर गुरुवार दोपहर को राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में उनके हजारों कार्यकर्ताओं ने हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर रेलवे ट्रैक जाम करने की घोषणा की है। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: कंपनी के वेयरहाउस पर चोरों ने बोला धावा, 22 लाख का माल किया पार