रामपुर: 384 घंटे बाद भी एसपी की पांच टीमें नहीं तलाश सकीं बिलाल के हत्यारे

22 दिसंबर को नाले में बोरे के नीचे मिला था 4 वर्षीय बालक का अधजला आधा शव

रामपुर: 384 घंटे बाद भी एसपी की पांच टीमें नहीं तलाश सकीं बिलाल के हत्यारे

रामपुर, अमृत विचार। 384 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र द्वारा गठित की गई पांच टीमें  बिलाल के हत्यारोपी को नहीं पकड़ सकी हैं। इतना ही नहीं अपने आप को तेज तर्रार समझने वाली एसओजी की टीम भी अभी खाली हाथ है। एसओजी की टीम लगातार खुलासे का दावा कर रही है।

बता दें कि केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर कदीम निवासी दानिश का 4 वर्षीय बेटा बिलाल 21 दिसंबर को घर के बाहर खेल रहा था। वह अचानक गायब हो गया था। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए थे। उसके बाद बच्चे को काफी तलाश किया था लेकिन, उसका पता नहीं चल सका था। 22 दिसंबर को परिजन बिलाल को तलाशते हुए नाले पर पहुंचे थे। तब उन्हें  बोरे के नीचे से बिलाल का अधजला आधा धड़ नाले में पड़ा हुआ दिखाई दिया था। बालक के दादा मिद्दन ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी जागन, तेजराम और जागन की पत्नी संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उसके बाद से एसपी द्वारा गठित पांच टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं लेकिन, 384 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी टीम हत्या का सुराग नहीं लगा सकी है। इतना ही नहीं बालक का नीचे का धड़ अभी तक नहीं मिला है। एसओजी की टीम भी खाली हाथ है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सैकड़ों लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है। केमरी थाना प्रभारी हिमांशु चौहान का कहना है, कि लगातार छापेमारी की जा रही है,जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - रामपुर: सासंद मोहिबुल्लाह नदवी को झारखंड का बनाया प्रभारी, समर्थकों ने मनाया जश्न