डिजिटल महाकुंभ की सुरक्षा करेगी आईआईटी कानपुर, आध्यात्मिकता और आधुनिकता के महासंगम को साइबर हमलों से बचाएंगे साइबर योद्धा

डिजिटल महाकुंभ की सुरक्षा करेगी आईआईटी कानपुर, आध्यात्मिकता और आधुनिकता के महासंगम को साइबर हमलों से बचाएंगे साइबर योद्धा

कानपुर, अमृत विचार। आध्यात्मिकता और आधुनिकता का महासंगम बनने जा रहे इस बार के प्रयागराज महाकुंभ को डिजिटल महाकुंभ नाम दिया गया है। वेबसाइट, डिजिटल प्रसारण, रेलवे स्टेशनों पर स्कैनर से रुकने, ठहरने, आवागमन और खाने-पीने जैसी सारी जानकारी, क्यूआर कोड से रेल और बस टिकट, ई-पास, ड्रोन निगरानी के बीच महाकुंभ को साइबर हमलों को नाकाम करने के लिए आईआईटी कानपुर के साइबर योद्धा तैनात किए गए हैं। यह योद्धा महाकुंभ के दौरान डिजिटल सुविधाओं पर आने वाले वायरस और अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखने के साथ श्रद्धालुओं को भ्रामक सूचनाएं देने और ठगने वाली वेबसाइट को भी चिह्नित करेंगे।  

प्रयागराज महाकुंभ में आईआईटी कानपुर डिजिटल सुविधाओं की सुरक्षा के साथ साइबर हमले से बचाव करेगा। इसके लिए संस्थान में साइबर विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई है। आईआईटी के निदेशक प्रो मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि कुंभ मेले में आईआईटी कानपुर कई प्रकार से सहयोग कर रहा है। संस्थान के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट लगाए गए हैं।

यह टीम मेले में साइबर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों पर नजर रखेगी। संस्थान के विशेषज्ञ श्रद्धालुओं को ठगने वाली वेबसाइट की पहचान कर रही हैं। कुछ फेक वेबसाइट की जानकारी हुई है। आईआईटी कानपुर की ओर से ऐसी वेबसाइट को निशाने पर रखा गया है। महाकुंभ की डिजिटल सेवाओं पर साइबर हमले की किसी भी आशंका को संस्थान की साइबर सिक्योरिटी टीम पहले ही नाकाम कर देगी।