Kanpur में दंपति को लाठी-डंडों से पीटा: नशेबाजी का विरोध करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

Kanpur में दंपति को लाठी-डंडों से पीटा: नशेबाजी का विरोध करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में नशेबाजी का विरोध करने पर पड़ोसी ने परिवार के साथ मिलकर दंपति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की। 
   
जाजमऊ सिद्धनाथ घाट निवासी सुमन यादव के अनुसार उनके पड़ोस के अजय और करन अपने दोस्तों के साथ मिलकर नशेबाजी कर गाली गलौज करते हैं। जिससे उनका घर के बाहर आना जाना मुश्किल हो गया है। बीती तीन जनवरी को आरोपी नशेबाजी कर रहे थे। इस पर सुमन समेत उनके पति चंदन यादव ने मना किया तो आरोपी उनसे भी गाली गलौज करने लगे। 

विरोध करने पर आरोपियों ने पिता प्यारेलाल और साथी विकास के साथ मिलकर दंपति को लाठी डंडों से जमकर पीटा। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सीनियर महिला अंतर मंडलीय स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता: मेरठ, अलीगढ़, प्रयागराज व वाराणसी ने जीते अपने मैच, इनके बीच मुकाबला रहा ड्रा