लखीमपुर खीरी : खून से सना मिला एक पैर से दिव्यांग युवक का शव, हत्या का संदेह

शव की नहीं हो सकी पहचान, जांच में जुटी पुलिस

लखीमपुर खीरी : खून से सना मिला एक पैर से दिव्यांग युवक का शव, हत्या का संदेह

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में बालूडीह चौराहा पर एक दुकान के सहारे एक पैर से दिव्यांग युवक का रक्तरंजित शव देखे जाने से सनसनी फैल गई। शव दुकान के सहारे बैठने की अवस्था में था। उसके सिर पर गहरा घाव होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन कर रही है।

बालूडीह चौराहा के पास स्थित एक मार्केट के बाहर टिनशेड पड़ा हुआ है। बुधवार की सुबह जब लोग सोकर उठे और बाहर निकले तो उनकी नजर टिनशेड के नीचे दीवार के सहारे खून से लथपथ बैठे एक 30 वर्षीय युवक पर पड़ी। वह जब उसके पास पहुंचे तो उसे मृत अवस्था में देखा। इससे बाजार में हड़कंप मच गया। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव के सिर पर गहरे घाव मिले हैं। मौके पर काफी खून पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी पहचान नहीं हो पाई। इस पर पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में  रखवा कर पहचान कराने की कोशिश कर रही है। ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस भी इस आशंका से इनकार नहीं कर रही है। 

फील्ड यूनिट ने मौके से जुटाए वैज्ञानिक साक्ष्य
बालूडीह चौराहा पर युवक का रक्तरंजित शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिस्थितियों को देखते हुए शहर कोतवाल अंबर सिंह ने फील्ड यूनिट की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एक्सपर्ट ने घटनास्थल से कई वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : फर्जी अंक पत्र से दो युवकों ने डाक विभाग में हथियाई नौकरी