बधाईः हल्द्वानी के रजत बने खो-खो वर्ल्ड कप में अंतरराष्ट्रीय अधिकारी
On
हल्द्वानी, अमृत विचार: उत्तराखंड खो-खो एसोसिएशन के महासचिव रजत शर्मा का चयन प्रथम खो-खो वर्ल्ड कप में अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के रूप में हुआ है। वर्ल्ड कप का आयोजन 13 जनवरी से 19 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जिसे स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकेगा। टूर्नामेंट में 24 देशों की टीमें भाग ले रही हैं।
रजत शर्मा अब तक 25 नेशनल टूर्नामेंट और 1 इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल चुके हैं। साथ ही, वे खो-खो के नेशनल, इंटरनेशनल और प्रीमियर लीग में तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
उनके चयन पर उत्तराखंड खो-खो संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भुटियानी, उपाध्यक्ष विकल बावरी, शिवराज सिंह, मनोज अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारियो ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।