नववर्ष 2025 : मंदिर व महाकुम्भ क्षेत्र में बढ़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर खुफिया तंत्र सक्रिय
प्रयागराज, अमृत विचार : तीर्थराज प्रयाग में जहां एक तरफ महाकुम्भ की तैयारी तेजी से की जा रही है, वहीं दूसरी ओर लोग नये साल के स्वागत में लगातार तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर प्रयागराज पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। महाकुम्भ क्षेत्र और मंदिरों के साथ प्रमुख पार्कों व स्थानों पर खूफिया तंत्र सक्रिय हो चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से खास इंतजार किए जा रहे हैं। किसी प्रकार की कोई अनहोनी या अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी चेक पोस्ट और बैरियर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पूरे महाकुम्भ नगर के साथ शहर में भी एटीएस मुस्तैद रहेगी।
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश बीते दो दिनों से महाकुम्भ नगर में रुककर मेले में सुरक्षा की तैयारियों को।परखा। इन दो दिनों में उन्होंने मेलाधिकारी विजय किरण आनंद व मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों संग विशेष बैठक की। अधिकारियों संव वह पूरे मेला क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा की तैयारियों को देखा। उन्होंने बताया की महाकुम्भ में ख़ुफ़िया तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है। जो यहां पर आने वाले श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाई जा रही है। वहीं मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया यह मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता और हाईटेक इंतजाम किये जा रहे है। इस महाकुम्भ पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। इसके साथ ही नया वर्ष भी आ रहा है। जिसको लेकर महाकुम्भ की पुलिस पूरी तरह से मुदतैद है। खास तौर पर मंदिर और उसके आस-पास बने धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा बढ़ाई गयी है। इसके लिए थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई है। इसके अलवा मेला क्षेत्र में संदिग्धों पर भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए ख़ुफ़िया तंत्र लगे हुए है।
यह संदिग्ध गतिविधितियों पर नजर रखते हुए अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। इसके अलावा ड्रोन एंट्री ड्रोन के साग साइबर पेट्रोलिंग भी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस महाकुम्भ को डिजिटल बनाने का जो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है उस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बड़े बनाने की निगरानी के लिए एआई कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा ड्रोन एंट्री ड्रोन और टी थर्ड ड्रोन भी लगाए जा रहे है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : विश्व के सबसे बड़े अलौकिक महामृत्युंजय यंत्र का भूमि पूजन