बदायूं: रात को घरों के बाहर बंधे पशु लेकर हो जाते थे रफूचक्कर, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

गांव के बाहरी हिस्से में बने घरों के बाहर बंधे पशुओं को बनाते थे निशाना

बदायूं: रात को घरों के बाहर बंधे पशु लेकर हो जाते थे रफूचक्कर, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

सहसवान, अमृत विचार। सर्दी का कहर लगातार बढ़ रहा है। वहीं चोरों की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। चोर सर्द रात का फायदा उठाकर सामान पार कर रहे हैं। सहसवान पुलिस ने कई थाना क्षेत्र के गांवों में हुई चोरी का खुलासा किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 47 हजार 800 रुपये बरामद किए हैं। उनका सहयोग करने वाले तीन आरोपी फरार हैं। उनके पास से घटना में प्रयुक्त लोडर वाहन बरामद किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा गया है।

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव कौल्हार निवासी ओमपाल पुत्र करन सिंह ने 9 दिसंबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि रात में चोर उनके घर के बाहर बंधी दो भैंस और एक पड़िया समेत पांच पशु चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसके बाद 30 दिसंबर को गांव अलैहदादपुर भूड़ निवासी भुवनेश पुत्र पान सिंह ने भी अपनी चार भैंसों को चोरी होने की तहरीर देकर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में भी पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की। खुलासा के लिए अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने टीम का गठन किया। टीम प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बुधवार को गांव आनंदीपुर के पास बाग से जिला संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला जमुना निवासी आस मोहम्मद पुत्र नसरुद्दीन ओर गुन्नौर क्षेत्र के ही मोहल्ला नई बस्ती निवासी जुबैर पुत्र हबीब को गिरफ्तार किया। जिनके पास से भैंसों को बेचकर प्राप्त हुए रुपये और लोडर वाहन पिकअप बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में आरोपी आस मोहम्मद ने बताया कि वह लोग संगठित गिरोह चलाते हैं। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हथरा निवासी इमरान पुत्र अली हसन, छोटे पुत्र रियाजउद्दीन, गांव मनुआ निवासी भानु पुत्र दरियाय भी उनके गिरोह में हैं। वह लोग गांवों के बाहर हिस्से में बने घरों के बाहर बंधे पशुओं को चोरी करके वाहन में लादकर ले जाते हैं। पशुओं को बाजार में ले जाकर बेचते हैं और रुपये आपस में बांट लेते हैं। बुधवार को भी उसने अपने साथियों को भैंस चोरी करने के लिए बुलाया था और पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ बदायूं के अलावा गुन्नौर थाने मे भी रिपोर्ट दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वालों में टीम प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबिल दीपक कुमार, कांस्टेबिल देवेंद्र कुमार, नितिन कुमार, रमन अत्री, अर्जुन बालियान रहे। फरार चल रहे गिरोह के तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पहले भी चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। 8 दिसंबर की रात उन्होंने ही गांव कौल्हार में दो भैंस और दो पड़िया चोरी की थी। खुर्जा के पशु पैठ में 75 हजार रुपये में बेच दिया था। 29 दिसंबर की रात गांव अलहैदादपुर भूड़ में भी दो भैंस और दो पड़िया चोरी करके एक लाख रुपये में बाजार में बेचा था। इसके अलावा एक जनवरी 2025 की रात भी वजीरगंज क्षेत्र के गांव अमरोली से दो भैंस चोरी की। उन भैंसों को भी खुर्जा के पशु पैठ में ले जाकर बेचा था।

ये भी पढ़ें - बदायूं: सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने में घपलेबाजी की बू...सभासदों ने खड़े किए सवाल