रोडवेज बस के उड़ गए परखच्चे, आरएम मौके पर भी नहीं गईं

-डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार  -अभी भी छह मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है

रोडवेज बस के उड़ गए परखच्चे, आरएम मौके पर भी नहीं गईं

हल्द्वानी, अमृत विचार: आमडली क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज की बस गहरी खाई में गिर गई। परिवहन निगम के नैनीताल परिमंडल की आरएम पूजा जोशी ने मामले में घोर लापरवाही दिखाई। जिसे देखते हुए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 


बुधवार को आमडली क्षेत्र में पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही हल्द्वानी डिपो रोडवेज की बस संख्या यूके 07 पीए 2622 गहरी खाई में गिर गई। बस के परखच्चे उड़ गए। कई लोग घायल हो गए और मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया था। हल्द्वानी डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई लेकिन आरएम पूजा जोशी तत्काल मौके पर तक नहीं गईं। हद तो तब हो गई जब परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों ने घटना के संबंध में आरएम पूजा जोशी को फोन किया तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया। अधिकारियों ने बार-बार फोन पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हर बार फोन नहीं उठाया।

 

इतनी संवदेनशील घटना होने के बाद भी आरएम पूजा जोशी के लापरवाही रवैये को देखते हुए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नरेन्द्र कुमार जोशी ने उनको निलंबित कर निगम मुख्यालय देहरादून सम्बद्ध कर दिया है। उनकी जगह पर काठगोदाम डिपो के एआरएम आलोक बनवाल को आरएम नैनीताल परिमंडल का प्रभार दिया गया है। इधर, नैनीताल परिमंडल के आरएम का प्रभार मिलने के बाद आलोक बनवाल ने बताया कि बस दुर्घटना वाले मामले की जांच की जाएगी और जांच की रिपोर्ट उच्चस्तर पर भेजी जाएगी। कहा कि दुर्घटना काफी दुखद थी और जांच शीघ्र पूरी कर ली जाएगी।

ताजा समाचार

Bareilly: नग्न वीडियो बनाकर करती ब्लैकमेल, ममता का ऐसा जाल...प्रधान और दरोगा समेत कई लोग फंसे
Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह एक झलक, इकोनॉमिक्स के छात्र से प्रधानमंत्री तक का सफर
Manmohan Singh Death: देश के महानतम अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक, जानिए कैसे था देश के आर्थिक सुधारों के जनक का सफर
मनमोहन सिंह के रामपुर के शाही परिवार से थे बहुत अच्छे रिश्ते, अंधेरा हो गया तो नूरमहल में बिताई रात
द्विपक्षीय रिश्तों की सहजता
Manmohan Singh Death Live: राष्ट्रपति भवन में आधा झुका तिरंगा, 7 दिनों तक रहेगा राष्ट्रीय शोक, अंतिम दर्शन के लिए मनमोहन सिंह के घर जा सकते हैं पीएम मोदी