Lucknow University: मेस फीस को लेकर छात्रों में आक्रोश, कहा- विश्वविद्यालय वापस ले अपना निराधारी निर्देश

Lucknow University: मेस फीस को लेकर छात्रों में आक्रोश, कहा- विश्वविद्यालय वापस ले अपना निराधारी निर्देश

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से छात्रावास में रह रहे छात्रों को मेस फीस जमा करने का निर्देश दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्टूडेंट्स को इसके लिए लास्ट डेट 15 जनवरी दी है। साथ ही कहा कि अगर फीस टाइम पर जमा नहीं की गई, तो हर दिन के हिसाब से 50 रुपए फाइन देना होगा। इसे लेकर छात्रों में काफी नाराजगी जाहिर की। बुधवार को छात्रों ने डीएसडब्लू कार्यालय के बार प्रदर्शन किया और प्रशासन से कानून वापस लेने की मांग की।

छात्र नेता शुभम खरवार का कहना है कि जब छात्रावास के छात्रों की कौशन मनी वापस करने की बात होती है तब प्रशासन को सांप सुंग जाता है। अभी सेमेस्टर को 6 महीने नहीं ने भी नहीं हुए हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों पर मेस फीस जमा करने का प्रेशर बना रहा है। 

Untitled design (31)

छात्रों की लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन से अपनी तीन प्रमुख मांगें रखीं है।

1. मेस की सेकंड इंस्टॉलमेंट फीस की जो तिथि है उसमें सुधार किया जाए 15 जनवरी से बढ़ाकर 5 फरवरी की जाए।

2. 50 रुपए के फाइन चार्ज को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।

3. पिछले सत्र की जिन छात्रों की 1000 रुपए कौशन मनी बाकी है उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके खाते में भेजी जाए।

छात्रों ने कहा कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द संज्ञान लें अन्यथा छात्र हित के लिए वे लखनऊ विश्ववि‌द्यालय में एक बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। छात्रों ने विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू के प्रोफेसर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से शुभम खरवार, शिवाजी यादव, युवराज, प्रसन्न शुक्ला, हर्षित, रंजीत अनाड़ी एवं छात्रावास के तमाम छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः Lucknow University में 12 विषयों पर पार्ट टाइम होगी PHD, जानिए कब से शुरू होगें Interviews

ताजा समाचार

Brajbhushan Singh: दिल्ली देश का मुकुट, सत्ता पर काबिज है एक ‘फ्राड: जानिए बृजभूषण सिंह ने किस पर बोला हमला
Bareilly: युवकों पर फायरिंग, दो थानों की पहुंची पुलिस, क्षेत्र में दहशत का माहौल
हरदोई: एसएचओ साण्डी छोटेलाल को मिली हरपालपुर की जिम्मेदारी, एसपी ने 1 इंस्पेक्टर और 8 एसआई का किया तबादला
Kanpur के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग: दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
Sitapur News: गांव में घुसे बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरा, फायरिंग में एक बदमाश की मौत, ग्रामीण गंभीर
लखनऊ होटल हत्याकांड: बदर दिखे तो इन नंबरों पर दें सूचना, मिलेगा इनाम, पुलिस ने जारी किया पोस्टर