शाहजहांपुर: बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दंपती घायल
पूरनपुर रोड पर संधू ढाबा के पास हुआ हादसा
बंडा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के पूरनपुर रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई जबकि एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना में गंभीर रूप से एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गांव बंडी निवासी बालिस्टर ( 45) बुधवार शाम मोहद्दीनपुर बाजार से सब्जी बेचकर अपने घर वापस जा रहा था। उसी समय मोहल्ला कायस्थान पूरनपुर निवासी शेखर पाण्डे (32) अपनी पत्नी प्रीति (30) व बच्चे के साथ पुवायां से अपने घर जा रहे थे। दोनों की बाइक पूरनपुर रोड पर संधू ढाबा के पास आपस में टकरा गई। घटना के दौरान बालिस्टर सड़क पर जा गिरा, जहां उसी समय पीछे से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत गई। जबकि बाइक सवार दंपती बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को एम्बुलेंस से सीएचसी बंडा लाया गया। जहां घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर बंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालिस्टर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी ऊषा देवी, पुत्र करन, शिवा और चांदनी का रो रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : बुध बाजार में महिला का कुंडल नोचकर भागा लुटेरा, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस