अमेठी: जालसाजी कर तीन ग्राम पंचायतों के खाते से निकाले 17 लाख रुपए, सचिव ने बीडीओ और शाखा प्रबंधक से की यह मांग

अमेठी: जालसाजी कर तीन ग्राम पंचायतों के खाते से निकाले 17 लाख रुपए, सचिव ने बीडीओ और शाखा प्रबंधक से की यह मांग

शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। विकासखंड की ग्राम पंचायतों के बैंक खातों से जालसाज ने 17 लाख 91 हजार 950 रुपये की बड़ी धनराशि निकाल ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम पंचायत सचिव ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक, थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर लेन-देन पर रोक लगाने की मांग की है।

मंगलवार को ग्राम पंचायत खेममऊ, तेंदुआ और संसारपुर के सचिव जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर खातों से धनराशि ट्रांसफर होने का संदेश प्राप्त हुआ। यह धनराशि डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से बाबा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अमरेश गिरी पुत्र रामनाथ गिरी निवासी ग्राम तेंदुआ बाजार शुक्ल अमेठी के द्वारा जालसाजी कर फर्जी तरीके से अपने फर्म के खाते में भुगतान कर लिया गया है, यह जानकारी ग्राम निधि के विभन्न खातों के स्टेटमेंट निकालने के बाद जानकारी हुई है, वहीं सचिव ने बैंक के ऊपर भी मिलीभगत कि आशंका जाहिर की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव ने तुरंत खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज और बैंक शाखा प्रबंधक को सूचित किया। उन्होंने पत्र के माध्यम से पूरे मामले की जांच कराने और खातों से किसी भी प्रकार के लेन-देन पर रोक लगाने की अपील की है। मामला बेहद संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। ग्राम पंचायत के खातों से निकाली गई इतनी बड़ी धनराशि ने सभी को चौका दिया है। 

संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जालसाजी करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि मामले की  जांच चल रही है जांचोपरांत कार्यवाही होगी। वहीं इस संबंध मे मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-Tirupati Temple : तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत