संभल में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर पुलिस चौकी स्थापित, भूमि होगी कब्जा मुक्त

डीएम और एसपी ने चंदायन में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर को देखा

संभल में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर पुलिस चौकी स्थापित, भूमि होगी कब्जा मुक्त

संभल, अमृत विचार। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सरकारी अमले के साथ गांव चंदायन में स्थित पुरातत्व संरक्षण विभाग द्वारा संरक्षित प्राचीन चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का दौरा किया। मंदिर के पास चारागाह की भूमि के पट्टे काटने को लेकर डीएम ने जांच बैठा दी। जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही। डीएम ने कहा कि मंदिर की देखरेख के लिए एएसआई को पत्र लिखा जाएगा। एसपी ने तत्काल प्रभाव से मंदिर परिसर में पुलिस चौकी खोलने के निर्देश दिए। वहां मंदिर के साथ ही कूप को भी देखा। धर्मशाला में खराब गुणवत्ता नजर आई। जिसकी जांच के निर्देश दिए गए।

डीएम राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई , एएसपी श्रीश चंद्र, एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा, राजस्व विभाग और चकबंदी विभाग की टीम के साथ सोमवार को गांव चंदायन में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। डीएम और एसपी ने प्राचीन मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद कूप को भी देखा। यहां पर्यटन विभाग द्वारा बनवाई गई धर्मशाला का जायजा लिया तो गुणवत्ता खराब नजर आई। जिसे लेकर जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। यह बात भी सामने आई कि मंदिर के पास वर्तमान में बहुत कम भूमि बची है। डीएम ने कहा कि चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर पेड़ लगाने की भूमि, चारागाह की भूमि और मंदिर के नाम दर्ज 80 बीघा भूमि थी। वर्तमान में लगभग 25-26 बीघा भूमि ही मंदिर के पास है। बोर्ड को तोड़कर गिरा दिया गया था, बोर्ड मंदिर के ऊपर मिला। वर्तमान में पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। अभी तक यह संज्ञान में आया है कि भूमि पर पट्टे काटे गए जो मूल रूप से चारागाह की भूमि थी। 1359 फसली 1952 का जो रिकार्ड है वो देखा जाएगा। डीएम ने कहा कि चकबंदी के बाद नया खाता से संबंधित रिकार्ड देखकर कार्रवाई करेंगे। मंदिर ट्रस्ट के मुकेश गोयल ने डीएम व एसपी को बताया कि मंदिर की भूमि पर कब्जा करने के साथ ही मंदिर से जुड़े लोगों को लंबे समय तक प्रताड़ित किया गया। कहा कि हमारे साथ मारपीट हुई और हमारे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी रहेंगे
मंदिर प्रबंध समिति से जुड़े लोगों ने मंदिर की सुरक्षा का मामला उठाया तो पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिये। कहा कि एक पुलिस चौकी यहां निर्मित की जाएगी। जिसमें दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी यहां रहेंगे ताकि सुरक्षा बनी रहे। यह भी कहा कि पुलिस चौकी कल से ही वजूद में आ जायेगी। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि 2016 के जो अभियोग पंजीकृत हुए हैं उन सबका रिव्यू किया जाएगा। यहां चंदायन नाम की पुलिस चौकी आउट पोस्ट को खोला जा रहा है। वर्तमान में यहां बिल्डिंग बनी है उसमें अस्थाई रूप से पुलिस चौकी संचालित होगी। बाद में पुलिस चौकी का भवन निर्माण कराया जाएगा।