कनाड़ा के पीएम Justin Trudeau का इस्तीफा : आलोचनाओं के बीच लिया फैसला
अमृत विचार, नई दिल्ली : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ( Justin Trudeau) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा (resign) दे दिया है। उन्होनें अपनी सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच यह फैसला लिया।अपने संबोधन में ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर लोगों सोचने पर मजबूर कर दिया। कहाकि "मैं नए नेता का चयन करने के बाद पार्टी नेता और प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं." इस दौरान जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। इसके साथ ही अगले नेता के चुनाव तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
दरअसल, 11 सालों से लिबरल पार्टी के नेता और नौ सालों से जस्टिन ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ धमकियों से लेकर प्रमुख मंत्रियों के इस्तीफे और जनमत सर्वेक्षणों तक कई संकटों का सामना किया। 53 वर्षीय जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि संसद की कार्यवाही 24 मार्च तक स्थगित रहेगी। सोमवार को ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रूडो ने कहाकि "यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है, और यह मेरे लिए स्पष्ट हो गया है कि अगर मुझे आंतरिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है, तो मैं उस चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता."
यह भी पढ़ें- प्रयागराज : महाकुंभ की वेबसाइट पर जुड़े 183 देश के 33 लाख से ज्यादा यूजर्स