मशाल जुलूस कार्यक्रम में होंगी रंगारंग प्रस्तुतियां

मशाल जुलूस कार्यक्रम में होंगी रंगारंग प्रस्तुतियां

हल्द्वानी, अमृत विचार: नगर निगम में सोमवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर एक बैठक हुई। इस दौरान बताया गया कि 26 दिसंबर को गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मशाल का अनावरण कर मशाल जुलूस को रवाना करेंगे। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह  ने विभिन्न विद्यालयों से  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नैनीताल रोड पर स्कूल के बच्चे सीएम का स्वागत करेंगे। संस्कृति विभाग की ओर से शहीद पार्क, एमबीपीजी कॉलेज, टैक्सी स्टैंड, तिकोनिया चौराहा, स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वयंसेवकों ने भी पंजीकरण किया है।