Kanpur में 12 लोगों पर FIR: फर्जीवाड़ा करके फाइनेंस कंपनी से लिया बिजनेस लोन, हड़पे इतने लाख...

Kanpur में 12 लोगों पर FIR: फर्जीवाड़ा करके फाइनेंस कंपनी से लिया बिजनेस लोन, हड़पे इतने लाख...

कानपुर, अमृत विचार। हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी से लोगों ने फर्जी प्रपत्रों के आधार पर लाखों रुपये का लोन ले लिया। कंपनी के मैनेजर ने कंपनी के कर्मियों समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। करीब नौ लाख के गबन का आरोप है।

हरबंश मोहाल में सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी का ऑफिस है। यहां प्रसून गोयल कलस्टर क्रेडिट मैनेजर हैं। प्रसून गोयल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कंपनी का मुख्यालय ओखला फेस वन नई दिल्ली में है। कंपनी रिजर्व बैंक से पंजीकृत है और स्वरोजगार के लिए लोन देती है। बताया कि कंपनी से कुछ लोगों ने स्वरोजगार के लिए लोन लिया था जिसमें फर्जी प्रपत्रों का इस्तेमाल किया गया। 

लोन की रकम लेने के बाद उसकी किस्तें नहीं चुकाई गईं। उन्होंने बताया कि कल्याणपुर के मिर्जापुर निवासी डैनी राय ने 14 अक्तूबर 2023 को ढाई लाख रुपये का लोन लिया। इसके लिए फर्जी हाउस टैक्स की रसीद लगाई। जिसका सत्यापन कंपनी के कर्मचारी ऋषभ शुक्ला और रीजनल मैनेजर मोहम्मद अदनान ने किया। इसी प्रकार शुक्लागंज के आनंद नगर निवासी मनोज मिश्रा ने 21 नवंबर 2023 को ढाई लाख रुपये का बिजनेस लोन लिया। 

उन्होंने अपने आवास का फर्जी बिजली का बिल लगाया। इसका सत्यापन कर्मचारी अनिकेत तिवारी और आरएम अर्पित पांडेय ने किया। इसी प्रकार शुक्लागंज के प्रेम नगर निवासी अमित दीक्षित ने 22 मार्च 2024 को दो लाख रुपये लोन लिया था। उन्होंने हाउस टैक्स की फर्जी रसीद लगाई। लाठी मोहाल निवासी बादल कपूर ने तीन लाख रुपये का लोन लिया था। जिसमें कर्मचारी अमित सिंह ने 45 हजार रुपये रिश्वत ली। 

उन्होंने बताया कि ऐसे और भी लोग हैं जिन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से मिलकर गबन किया। इस संबंध में हरबंश मोहाल प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि क्रेडिट मैनेजर प्रसून गोयल की तहरीर पर डैनी राय, ऋषभ शुक्ला, मोहम्मद अदनान, मनोज मिश्रा, अनिकेत तिवारी, अर्पित पांडेय, मुलायम सिंह यादव, मान सिंह, अमित दीक्षित, अमित सिंह सिकरवार, प्रशांत जायसवाल और ओम शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, अमानत में खयानत आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: फरमान ने अजय बनकर हिंदू युवती से रचाई शादी, सच सामने आने पर पीड़िता को बना लिया बंधक, जानिए पूरा मामला