Chitrakoot: स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति से जिलाधिकारी नाराज; पांचों ब्लाक के सभी एडीओ पंचायत का वेतन रोकने के दिए निर्देश
चित्रकूट, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की मंगलवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के अलग तेवर नजर आए। उन्होंने कामों की प्रगति ठीक न पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर को अग्रिम आदेश तक पांचों ब्लाक के सभी एडीओ पंचायत का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इन सभी के खिलाफ शासन को पत्र लिखने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बैठक में प्रथम किस्त में अवमुक्त शौचालय की संख्या की जिओ ट्रैकिंग, आवंटित बजट के संबंध में जांच, शौचालय सत्यापन, वर्मी कंपोस्ट पिट आदि के संबंध में पूछा और संबंधित अफसरों को निर्देश दिए। ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा ने बताया कि बहुत से ऐसी ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें शौचालय नहीं बने। उन्होंने हर ब्लॉक की बड़ी ग्राम पंचायत में कचरा उठाने के लिए वाहन चलाने की सलाह दी।
इस पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत मानिकपुर को सत्यापन कराकर शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में बची धनराशि से बचा काम करा लें अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि जिले में शतप्रतिशत काम हो गया और फिर शासन से धनराशि नहीं मिलेगी।
उन्होंने कचरा ढोने की गाड़ियों को प्रतिदिन चलाने और डीसी एनआरएलएम व डीसी मनरेगा को इस संबंध में निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए। आरसीसी पिट में दरारें या पत्थर अलग पाए जाने पर संबंधी अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
सभी उप जिलाधिकारियों को नोटिस
गौशाला, चारागाह भूमि एवं फार्मर रजिस्ट्री आईडी की समीक्षा बैठक में भी अफसरों को जिलाधिकारी की नाराजगी का सामना करना पड़ा। फार्मर रजिस्ट्री आईडी की प्रगति ठीक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में एग्रीस्टैक योजना के तहत एक लाख 14 हजार फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने का लक्ष्य निर्धारित है।
उप जिलाधिकारी सीएचसी एवं पंचायत भवन में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, डीएचसी, लेखपाल को लगाकर एवं प्रतिदिन का लक्ष्य देकर इसे दिसंबर महीने तक पूरा कराएं। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि उर्वरक वितरण केंद्रों व कोटे की दुकानों पर भी आईडी बनाई जाएं। जिलाधिकारी ने गौशालाओं की गोचर भूमि में हरे चारे की बुआई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवर की प्रगति को लेकर भी रोष जताया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान के लिए भूमि चिह्नित करें। ग्राम प्रधान से समन्वय बनाकर ओपन जिम का काम कराएं। उन्होंने डीसी मनरेगा को भी खेल मैदान में बैडमिंटन, वालीबाल कोर्ट एवं बाउंड्री वाल बनवाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चंद्र निगम, एसडीएम कर्वी पूजा साहू, मानिकपुर मोहम्मद जसीम, मऊ सौरभ यादव, राजापुर आलोक कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।