शाहजहांपुर: विदाई से पहले फंदे पर झूली नवविवाहिता, पति से फोन पर हुआ था विवाद

शाहजहांपुर: विदाई से पहले फंदे पर झूली नवविवाहिता, पति से फोन पर हुआ था विवाद

खुटार, अमृत विचार। मायके में रह रही एक नवविवाहिता ने पति से फोन पर बात होने के बाद फंदे पर लटक कर जान दे दी। उसका शव घर के बरामदे में दुपट्टे से कुंडे में लटका देख पिता ने शोर मचाया, जिसे सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

थाना क्षेत्र के गांव कोल्हूगाढ़ा में रहने वाले मनीराम ने बताया कि 10 दिसंबर 2024 को उन्होंने अपनी पुत्री प्रीति (22) का विवाह बिहार राज्य के जनपद समस्तीपुर, कनवा सैदपुर में रहने वाले खखनूराम के पुत्र चंदू के साथ पुवायां में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कराया था। वह पुत्री को घर ले आए थे और दामाद से होली के बाद विदा करने के लिये कहा था। दामाद हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है जो वापस हरियाणा चला गया। 1 जनवरी 2025 को उनका दामाद चंदू गांव आया था। दो दिन रुकने के बाद शुक्रवार को वापस हरियाणा लौट गया। रविवार रात किसी समय उनकी पुत्री व दामाद के बीच कुछ फोन पर वार्ता हुई, जिसमें दामाद की बातों से क्षुब्ध होकर पुत्री प्रीति ने सोमवार तड़के घर के दूसरे हिस्से में दरवाजा बंद करके गले में दुपट्टे का फंदा बनाकर बरामदे में लगे कुंडे से लटक कर जान दे दी। कुछ देर बाद में विवाहिता के पिता मनीराम ने देख लिया तो वह शोर मचाने लगे, शोर सुनकर घर में मौजूद व अन्य परिजन भी मौके पर दौड़कर आ गए और आनन फानन में उसे नीचे उतारा और चिकित्सक को बुलाकर लाए। डॉक्टर ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 

ग्रामीणों ने घटना की सूचना खुटार पुलिस को दी। खबर मिलते ही थाना प्रभारी आरके रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुचकर जांच पड़ताल की। पुवायां सीओ निष्ठा उपाध्याय मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल की पड़ताल की। परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत ने बताया कि मृतका के पिता मनीराम द्वारा थाने पर सूचना दी गई थी। जिसके आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।