4 दिन में 8 स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, Oppo, OnePlus और Poco जैसे टॉप ब्रांड हैं शामिल, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ, अमृत विचारः अगर आप भी नए साल पर नया मोबाइल फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, अगले चार दिन में Oppo, OnePlus और Poco जैसे टॉप ब्रांड एक नहीं बल्कि 8 स्मार्ट फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत आज यानी की छह जनवरी से हो गई है। यह स्मार्ट फोन बजट सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप लेवल तक नए-नए फीचर्स के साथ मार्केट में आ रहे हैं। आज Redmi और Itek के फोन लॉन्ज हो रहे हैं।
ओप्पो के न्यू लॉन्ज
ओप्पो 9 जनवरी को अपने दो फोन लॉन्च करने जा रहा है. इसमें Reno13 और Reno 13 pro शामिल है। फोन में ग्राहकों को AI राइटर, AI रिप्लाई, AI समरी और स्क्रीन ट्रांसलेटर का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही फोन में MediaTek Dimensity 8350 का प्रोसेसर इनबिल्ट होगा।
आईटेल का A80 लॉन्ज
itel ने आज अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन itel A80 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 8 जीबी रैम उपलब्ध कराया है। इसके अलावा यह एक बजट फ्रेंडली फोन है, जिसकी कीमत 10 हजार से भी कम रखी गई है। साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट के साथ फोन का डिजाइन भी काफी यूनिक है।
पोको की धमाकेदार एंट्री
पोको भी 9 जनवरी को अपने दो बेहतरीन फीचर्स के साथ स्मार्ट फोन Poco X7 5G और X7 Pro 5G लॉन्ज करने जा रहा है। दोनों फोन में 12GB तक रैम, 512GB स्टोरेज और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच 1.5K AMOLED पैनल वाला फोन पेश कर रहा है। वैसे तो अभी इसकी कोई इसकी कीमत तय नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम होंगे। जबकि Dimensity 7300 Ultra में Poco X7 5G होगा।
रेडमी का भी 5जी फोन लॉन्ज
Redmi 14C 5G 6 जनवरी को पेश होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi 14C 5G कुछ और नहीं बल्कि Redmi 14R का ही रीब्रांडेड वर्जन है। ये फोन हाल में ही चीन में लॉन्च हो चुका है।
OnePlus की 13 सीरीज
OnePlus की 13 सीरीज का स्मार्ट फोन 7 जनवरी को मार्केट में धूम मचाने के लिए OnePlus13 और OnePlus 13R आ रहा है। इस डिवाइस में ग्राहकों के लिए सबसे पावरफुल चिपसेट देखने को मिलेगा। इस सीरीज के तहत कंपनी दो बजट फ्रेंडली फोन पेश करेगी।
यह भी पढ़ेः IPSAFE ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र, कहा- 8वें वेतन आयोग का गठन जरूरी