Kanpur: सीवर लाइन के लिए सड़क खोदकर छोड़ी, भुगत रही जनता, एक वर्ष से लोग परेशान, रोज गिरते दो पहिया वाहन सवार

Kanpur: सीवर लाइन के लिए सड़क खोदकर छोड़ी, भुगत रही जनता, एक वर्ष से लोग परेशान, रोज गिरते दो पहिया वाहन सवार

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव नवीन नगर में काली मठिया मंदिर से शीलिंग हाईट्स तक सड़क बीते एक वर्ष से खस्ताहाल है। यहां सीवर समस्या दूर करने के लिए जलकल ने पाइप लाइन डालने के बाद सड़क खोदकर छोड़ दी थी। उड़ती धूल और बड़े-बड़े गड्ढों से राहगीर व इलाकाई लोग परेशान हैं। 

तमाम शिकायतों के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो रहा है। सड़क ध्वस्त होने से लोगों ने फुटपाथ पर कई जगह कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। बीएसयूपी कॉलोनी के सामने तो फुटपाथ कूड़ा अड्डा बन गया है। यहां दिन भर बेसहारा गोवंश  जमा रहते हैं।   

काकादेव में जलकल ने 15वें वित्त से एक वर्ष पहले 10 लाख रुपये से 150 मीटर सीवर लाइन डाली थी। बीएसयूपी कॉलोनी से शीलिंग हाइट्स स्कूल तक पाइप लाइन डालने का काम अधूरा छोड़ दिया गया। जलकल की ठेकेदार कंपनी मेसर्स रिलायबल ने यह कार्य किया था। स्थानीय लोगों ने अधूरी लाइन का मामला पकड़ा तो फिर टेंडर डालकर 50 मीटर लाइन डाली गई। 

लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। जलकल के अनुसार नगर निगम सड़क का निर्माण कराएगा। अब सड़क पर गड्डों की वजह से राहगीर और क्षेत्रीय लोग परेशान है। पीआईए के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष अतुल सेठ ने बताया कि कई शिकायतों के बाद भी जलकल या नगर निगम समाधान नहीं करा रहा है। सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 

25 लाख से बनेगी सड़क : पार्षद

वार्ड 30 के पार्षद पवन कुमार पांडेय ने बताया कि सीवर लाइन डालने की वजह से सड़क खोदी गई है। 15वें वित्त के तहत नगर निगम इस सड़क को बनवाएगा। 25 लाख रुपये की फाइल बनकर तैयार है। जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। 

कूड़ा रोज नहीं उठता, कई दिनों तक सड़ता 

पॉश इलाके में सड़क व फुटपाथ पर कूड़ा पड़ा रहता है। रविवार को बीएसयूपी कॉलोनी के बाहर, काली मठिया मंदिर के पास बड़ी मात्रा में कूड़ा सड़ता रहा। लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारी कूड़ा यहीं डंप कर जाते हैं। इसके बाद कई-कई दिन कूड़ा नहीं उठता है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मोतीझील ग्राउंड पर लाेग छक रहे लंगर: देशी घी से तैयार किया गया हलवा