मुरादाबाद : हाईवे पर कंटेनर ने बाइक सवार दंपति को कुचला, मौके पर ही मौत
मुरादाबाद/डिलारी। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव नाखूनका में सोमवार दोपहर को कंटेनर ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में रेहड़ से मुरादाबाद में रिश्तेदारी में जन्मदिन मनाने जा रहे बाइक सवार दंपति को मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। मृतक के भांजे ने आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दंपति की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।
जनपद बिजनौर के थाना रेहड़ क्षेत्र के गांव सुल्ताननगर उर्फ सादकपुर निवासी यशपाल सिंह चौहान (48) अपनी पत्नी पाकेश देवी (45) के साथ सोमवार दोपहर बाइक से डिलारी के गांव जटपुरा जलालपुर निवासी भांजे शिवेंद्र कुमार के पुत्र सूर्यांश के जन्मदिन में शामिल होने जा रहे थे। काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर गांव नाखूनका के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में यशपाल सिंह चौहान और उनकी पत्नी पाकेश देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष डिलारी योगेंद्र सिंह की टीम ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
हादसे के बाद मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत से भीड़ को सड़क से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया। थानाध्यक्ष डिलारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के भांजे शिवेंद्र कुमार की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के भांजे शिवेंद्र ने बताया कि मृतकों के तीन बच्चे हैं। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं लोगों ने घटना स्थल पर हंगामा करते हुए हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर रोष जताया। उन्होंने आबादी के पास स्पीड ब्रेकर लगाने और सड़क को गड्ढा मुक्त कर उसके चौड़ीकरण की मांग की।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : शाहेदीन के परिवार से मिलीं सपा सांसद रुचि वीरा, बोलीं-दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए