पांच स्पेशल ट्रेनें बनी पैसेंजर, नंबर से हटा शून्य: कानपुर सेंट्रल से फर्रुखाबाद के बीच चलेगी
कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल से फर्रुखाबाद के बीच स्पेशल बनकर चल रही पांच ट्रेनों को पूर्व की तरह पैसेंजर बना दिया है। फर्रुखाबाद रूट की इन ट्रेनों के नंबर के आगे लगने वाला शून्य हटा दिया गया है। हर स्पेशल ट्रेन के नंबरों का पहला अक्षर शून्य से शुरू होने की व्यवस्था कोरोना काल से चल रही थी। अब नए साल पर रेल मंत्रालय ने इन सभी ट्रेनों को पैसेंजर बना दिया है। इससे इन ट्रेनों से अप-डाउन करने वालों को अब पैसेंजर का किराया चुकाना होगा। अभी तक इन ट्रेनों में स्पेशल का किराया वसूल किया जा रहा था।
यह ट्रेनें स्पेशल से बनी पैसेंजर
पुराना नंबर नया नंबर रूट
05344 55348 फर्रुखाबाद-अनवरगंज
04134 54156 फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल
04136 54158 फर्रुखाबाद-अनवरगंज
04135 54157 अनवरगंज-फर्रुखाबाद
04133 54155 कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद