Mahakumbh 2024: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का हब बनेगा कानपुर सेंट्रल...प्रयागराज से आने वाले दिल्ली रूट के यात्रियों को मिलेंगी स्पेशल ट्रेनें

श्रद्धालुओं को प्रयागराज से कानपुर लाएंगी 10 मेमू, इंटरसिटी और पैसेंजर

Mahakumbh 2024: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का हब बनेगा कानपुर सेंट्रल...प्रयागराज से आने वाले दिल्ली रूट के यात्रियों को मिलेंगी स्पेशल ट्रेनें

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ पर दिल्ली-एनसीआर के हब के रूप में सेंट्रल स्टेशन को तैयार किया जाएगा। प्रयागराज स्टेशन से टूंडला, गाजियाबाद व दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री कानपुर सेंट्रल पर आएंगे और यहां से उनके लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

श्रद्धालुओं को प्रयागराज से कानपुर लाने के लिए 10 मेमू, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें लगेंगी। महाकुंभ स्नान से एक दिन पहले और स्नान के दो दिन बाद तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। सेंट्रल स्टेशन पर श्रद्धालुओं का लोड बढ़ने पर गोविंदपुरी से भी स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी। 

प्रयागराज महाकुंभ के लिए कानपुर सेंट्रल को दिल्ली एनसीआर के यात्रियों के हब के रूप में चिह्नित किया गया है। इसी तरह पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को बिहार व कोलकाता और मानिकपुर स्टेशन को मध्य प्रदेश के यात्रियों के हब के रूप तैयार किया जा रहा है।

इन हबों पर उस रूट के यात्रियों को दिशा निर्देश देकर आगे रवाना किया जाएगा। इन हबों से महाकुंभ के लिए इंटरसिटी, पैसेंजर और मेमू ट्रेनें संचालित होंगी। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी स्टेशन पर कई रैक तैयार रहेंगे। जरूरत पर उन्हें रवाना किया जाएगा। 

गोविंदपुरी से चलेंगी रिंग रेल जल्द तैयार होगा ओवरब्रिज  

गोविंदपुरी स्टेशन से कई रिंग रेल चलेंगी। यह रेल गोविंदपुरी से प्रयागराज और वहां से मानिकपुर व चित्रकूट होते हुए गोविंदपुरी वापस आएंगी। यह ट्रेनें कई फेरे लगाएंगी। गोविंदपुरी स्टेशन पर प्लेटफार्म एक के नए ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही चालू हो गई है। प्लेटफार्म एक से दो और तीन को जोड़ने वाले ओवरब्रिज का काम तेजी से चल रहा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार: CSJMU में नौकरी और लोन निस्तारण के नाम पर देता था झांसा, कई लोगों को बनाया शिकार