कानपुर में मसाला कारोबारी की दुकान के ताले तोड़कर 30 लाख की चोरी: आक्रोशित हो उठे व्यापारी, बोले- नहीं खुली पुरानी घटनाएं

कानपुर में मसाला कारोबारी की दुकान के ताले तोड़कर 30 लाख की चोरी: आक्रोशित हो उठे व्यापारी, बोले- नहीं खुली पुरानी घटनाएं

कानपुर, अमृत विचार। कलक्टरगंज थानाक्षेत्र में शहर के बड़े मसाला कारोबारी की मेन रोड की दुकान के ताले तोड़कर चोर ने नकदी और माल समेत 30 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। रविवार को बाजार की बंदी होने के कारण कुछ जानकारी नहीं हो सकी। लेकिन सोमवार को कारोबारी के पहुंचते ही नकदी गायब होने पर उनके होश उड़ गए।

इस दौरान आनन-फानन सीसीटीवी चेक किए गए तो उसमें एक शातिर लोहे के जिंगले से घुसा और शटर में लगे ताले कटर से तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हुआ। घटना की जानकारी पर व्यापारी वर्ग मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई।

सूचना पर कलक्टरगंज पुलिस, एसीपी कलक्टरगंज, फोरेंसिक टीम, सर्विलांस और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और जांच की। पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर दो टीम गठित की गई हैं। 

 एक्सप्रेस रोड पर लाला रामचंद्र गुप्ता एंड संस के नाम से सिविल लाइंस निवासी अंकुर गुप्ता का कारोबार है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सोमवार सुबह अपनी दुकान खोलने आए तो देखा कि ताले टूटे पड़े हुए हैं। इस पर उन्होंने अनहोनी की आशंका पर डायल 112 को सूचना दी।

जिसके बाद सूचना पर कलक्टरगंज इंस्पेक्टर ललित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पीड़ित अंकुर ने पुलिस को बताया कि दुकान पर शटर लगा है, और उसके बाहर एक जिंगले का गेट अलग से लगा हुआ है। उसी जिंगले के गेट को फांदकर शनिवार देर रात लगभग दो बजे चोर दाखिल हुआ।

उसके बाद उसने कटर से शटर में लगे दोनों ताले तोड़े। फिर दुकान के अंदर दाखिल हो गया। वहां पर गल्ले में रखे 15 लाख रुपये नकद और 12 लाख का सामान, दो लैपटॉप और दो मोबाइल फोन चुरा लिया। तकरीबन 30 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया।

एक्सप्रेस मेन रोड पर चोर ने एक बार फिर कारोबारी को निशाना बनाया। मेन रोड पर हुई घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कलक्टरगंज सृष्टि सिंह ने फोरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वाड के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द खुलासे के लिए निर्देश दिए।

वहीं घटना की जानकारी पर मौके पर गोल्डी मसाले के निदेशक सुरेन्द्र गुप्ता, उनके भाई राजेंद्र गुप्ता व भतीजा सिद्धार्थ गुप्ता समेत परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंचे। 

आक्रोशित हो उठे व्यापारी, बोले नहीं खुली पुरानी घटनाएं 

कारोबारी के यहां हुई घटना को लेकर व्यापारी आक्रोशित हो उठे। मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा, किराना मर्चेंट एसो अध्यक्ष अवधेश बाजपेई, एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष रोशन गुप्ता, चेयरमैन श्यामलाल मूलचंदानी, महामंत्री सचिन त्रिवेदी और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशन आनंद घटनास्थल पर पहुंचे।

उन लोगों ने आरोप लगाया कि जब मेन रोड के यह हाल हैं, तो गली की दुकान में रह रहे व्यापारियों का क्या हाल होगा। व्यापारियों ने एसीपी से कहा कि व्यापारियों के यहां पिछले दो महीने में कई चोरियां हुई लेकिन इनमें से एक का भी खुलासा नहीं हो सका है।

उन लोगों ने सभी दिनों समेत विशेष रूप से शनिवार व रविवार की रात्रि मे गश्त बढ़ाने की भी मांग की। ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस इलाके में गश्त नहीं करती है। पूरी रात एक्सप्रेस रोड पर अराजकतत्वों और नशेबाजों का जमावड़ा लगता है। उन्होंने कहा इस पर अधिकारियों से बात की जाएगी नहीं तो कारोबारी सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में ऑटो मैकेनिक की ईंट से कूंचकर हत्या: मृतका का हत्यारों से हुआ था संघर्ष, वारदात से पहले पी गई थी शराब