मुरादाबाद : शाहेदीन के परिवार से मिलीं सपा सांसद रुचि वीरा, बोलीं-दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
सांसद रुचिवीरा ने मौजूदा सरकार के समय में मॉब लिंचिंग को बताया परंपरा, सरकार के संरक्षण में एकतरफा कार्रवाई करने का अधिकारियों पर लगाया आरोप
मुरादाबाद। सपा सांसद रुचिवीरा ने शाहेदीन कुरैशी के परिजनों से मिलने के बाद घटना को बेहद दुखद और शर्मनाक बताया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए मौजूदा सरकार के समय में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को परंपरा बताया। सपा सांसद ने कहा जो दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के द्वारा प्रियंका गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि अच्छी सड़क बनानी है तो बनवाएं, लेकिन किसी भी महिला के बारे में इस तरीके की टिप्पणी करना उन्हें शोभा नहीं देता। मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी द्वारा महाकुंभ की जमीन को वक्फ बोर्ड की जमीन बताना देश की जनता विकास और युवाओं का नौकरियों की ओर ध्यान भटकाने की साजिश बताया। सांसद ने सोमवार को शाहेदीन के घर पर प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र असालतपुरा बकरी का अहाता निवासी शाहेदीन कुरैशी को पिछले सोमवार भोर में करीब 3:30 बजे भीड़ ने मंडी समिति परिसर में गोकशी करते पकड़ा था। मौके पर गाय का कटा सिर और अवशेष देख भीड़ भड़क कर बेकाबू हो गई थी। शाहेदीन को पकड़कर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई भी की थी। भीड़ ने बेहोशी की हालत में वहीं छोड़ दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था। अगले दिन मंगलवार की भोर में शाहेदीन कुरैशी ने दम तोड़ दिया था।
इसके बाद कड़ी सुरक्षा में उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया था। मृतक के भाई की और से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सांसद का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में मॉब लिंचिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने इस मामले में अदनान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
सांसद ने कहा कि शाहेदीन को मारने का किसी को हक नहीं था। उसे उसके अपराध के लिए पुलिस के हवाले करना था। लेकिन, सरकार के अधिकारी एकतरफा कार्रवाई करने में लगे हैं। ऐसे में प्रदेश में अशांति फैलने का खतरा है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : विधानसभावार आयोजित होंगे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम, यह हैं पर्यवेक्षण और नोडल अधिकारी