कानपुर में ऑटो मैकेनिक की ईंट से कूंचकर हत्या: मृतक का हत्यारों से हुआ था संघर्ष, वारदात से पहले पी गई थी शराब

कानपुर में ऑटो मैकेनिक की ईंट से कूंचकर हत्या: मृतक का हत्यारों से हुआ था संघर्ष, वारदात से पहले पी गई थी शराब

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र में रमईपुर स्थित चार्जिंग प्वाइंट की दुकान के अंदर सोमवार सुबह 35 वर्षीय ऑटो मैकेनिक की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। सुबह चार्जिंग पर लगे ऑटो को लेने आये चालक ने चारपाई पर लहूलुहान शव पड़ा देखा तो संचालक को जानकारी दी। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने फाेरेंसिक टीम संग घटनास्थल पहुंचकर पड़ताल की। घटनास्थल से शराब की बोतल, ग्लास, चिप्स और पानी का पाउच मिला है। जिससे माना जा रहा है कि हत्यारों ने वारदात से पहले शराब पी।

जाजमऊ निवासी मोहम्मद फरीद अहमद का 38 वर्षीय बेटा मोहम्मद शादाब उरियारा स्थित न्यू औतार मोटर्स में मैकेनिक का काम करता था। वह देर रात होने पर अक्सर रमईपुर स्थित आवास विकास निवासी रविशंकर गुप्ता की निर्माणाधीन मार्केट में संचालित चार्जिंग प्वाइंट में रुक जाता था। रविवार रात को भी वह चार्जिंग प्वाइंट की दुकान में चारपाई पर सो रहा था। 

Bidhnu Murder 1

सोमवार सुबह कुल्हौली निवासी चालक विजय चार्जिंग में लगे ऑटो को लेने दुकान का शटर उठाकर अंदर पहुंचा तो देखा कि शादाब का लहूलुहान शव चारपाई पर पड़ा मिला। जिस पर उसने दुकान मालिक रविशंकर और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पर एडीसीपी साउथ महेश कुमार फारेंसिक टीम व खोजी स्वान संग मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किए। फाेरेंसिक जांच में सामने आया कि मैकेनिक का हत्यारों से काफी संघर्ष हुआ। जिसमे उसका सिर दुकान की दीवारों में पटका गया। 

इसके बाद उसे चारपाई पर गिराकर ईंट या भारी वस्तु से सिर पर कई वार करके हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर खून से सने दो ताले  ईट व जंजीर पड़े होने से आटो चोरी करने आये चोरों के द्वारा घटना को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा है। खोजी स्वान घटनास्थल की गंध लेकर रौतारा रोड पर स्थित एक आरा मशीन तक गया। इसके बाद फिर से शव की गंद लेकर मार्केट पीछे खेतों के रस्ते निर्माणाधीन सोसाइटी में गया। जहां से घूमकर लौट आया। 

मौके पर पहुंचे बड़े भाई शोहिब ने बताया कि पांच साल पहले शादाब का उसकी पत्नी शौफिया से तलाक हो गया था। जिसके बाद से शादाब शराब का लती हो गया था। दो साल पहले परिवार के सभी सदस्य बर्रा दो न्यू बस्ती के मकान के बेंचकर जाजमऊ में रहने लगे। इधर, शादाब लत खराब होने की वजह से कई दिनों तक घर नहीं जाता था। जिसकी वजह से उसका आठ वर्षीय बेटा युनूस मां साहिन बानो के पास रहता था। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

Bidhnu Murder 2

खोजी कुत्ते ने दो किमी राउंड कांटा

घटनास्थल पर खोजी कुत्ता पहुंचा। वह करीब रौतारा रोड अशोक कुशवाहा की आरामशीन तक करीब दो किमी तक गया। कोलौली निवासी ऑटो चालक विजय सबसे पहले पहुंचा और खून से लथपथ शव देखा। इस पर उसने सबह 6:30 बजे मकान मालिक रवीशंकर गुप्ता को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में Cyber ठगों ने तीन युवकों से 5.86 लाख ठगे: शेयर मार्केट में निवेश और होटल का कमरा बुक कराने का दिया झांसा