2025 में रामपुर को मिल सकती है मेडिकल कॉलेज की सौगात, 500 बेड की होगी सुविधा
वर्ष 2021 में हुई कैबिनेट की बैठक में मेडिकल कॉलेज बनने की मिली थी स्वीकृति
रामपुर, अमृत विचार। वर्ष 2025 में जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कार्रवाई शुरू की जाएगी। मेडिकल कालेज बनने से गंभीर रोगियों को उपचार के लिए मुरादाबाद, बरेली या मेरठ नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कालेज में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करेंगे। मेडिकल कॉलेज पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर बनेगा।
जनपद के सरकारी अस्पतालों में गंभीर रोगों के इलाज की सुविधा नहीं है। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों और घायलों को इलाज नहीं मिल पाता है। सरकारी अस्पतालों से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। प्रदेश सरकार ने 3 साल पहले कैबिनेट की बैठक में 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया था। इसमें रामपुर का नाम भी शामिल था। दो सितंबर 2021 को कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास होने पर जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की आस जगी थी। लेकिन यह प्रस्ताव सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया। लेकिन अब पिछले दिनों कॉलेज बनाने के प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग गई है। मेडिकल कॉलेज बनवाने की सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने डिप्टी सीएम से मांग कर चुके हैं। मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लगातार संघर्ष कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बनवाने की मंजूरी तो मिल गई है। कॉलेज को जल्द बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज में होगी 500 बेड की सुविधा
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एचके मित्रा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 500 बेड की सुविधा होगी। वर्तमान में जिला पुरुष व महिला अस्पताल में इतनी जगह है कि वहां 500 बेड का अस्पताल बनाया जा सकता है। इसके अलावा इतनी जगह और भी है कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए तीन लैक्चर थिएटर भी बन सकते हैं। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लैब भी बनाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक लैब और फार्मेसी की जरूरत होगी। इन्हें नर्सिंग सेंटर के सामने खाली पड़ी जगह में बनाया जा सकता है।
बोले व्यापारी
जनपद के लोगों को मेडिकल कॉलेज की बहुत जरूरत है। यहां गरीब लोगों को सस्ता और अच्छा उपचार मिल सकेगा।-संदीप अग्रवाल सोनी
छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद बच्चों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा।- नितीश अग्रवाल
मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए संगठन लगातार मांग कर रहा है। इसको लेकर डिप्टी सीएम से भी मिल चुके हैं। लोगों को राहत मिलेगी।- अरविंद गुप्ता
कॉलेज बनने से सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार मिलेगा। उन्हें रेफर नहीं करना पड़ेगा। अभी चिकित्सक गंभीर मरीजों को रेफर कर देते हैं।-राजीव शर्मा