रामपुर : नया साल खुशियों का पैगाम हो, दुआ है यह हर आदमी के लिए...
शीत में ठिठुर गया है, धूप का बदन बादलों को ओढ़ने का हो रहा जतन
काव्य गोष्ठी में रचना प्रस्तुत करतीं कवियत्री। काव्य गोष्ठी,
रामपुर,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से काव्य गोष्ठी सिविल लाइन स्थित हरि सरस्वती जूनियर हाईस्कूल में हुई। शायर अशफाक रामपुरी ने समां बांधते हुए कहा कि- खुलूसों वफा दोस्ती के लिए नया साल आया खुशी के लिए, नया साल खुशियों का पैगाम हो, दुआ है यह मेरी हर आदमी के लिए।
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ मां शारद की वंदना से हुआ। उसके बाद महेंद्र पाण्डेय ने कहा कि यादों को इस तरह रखा,जीवन में बस यादें, यादें रह जाती हैं। जो कल किया वो आज याद आती हैं। शायर सुरेंद्र अश्क रामपुरी ने कहा कि- वो जो तारीख बदल देते हैं, उनको तारीख बदल देती है। कवयित्री अनमोल रागिनी चुनमुन ने नए साल पर कहा नयी आशायें, नयी उमंगे और लिए नव हर्ष मंगलमय नव वर्ष, आपको मंगलमय नव वर्ष। शायर जावेद रहीम ने कहा कि रिश्तों को मजबूत बंधन में बांध जाना, जुदा न हो कोई दुआ दे जाना न कोई रंजिश हो न कोई साजिश हो।आइना सब के हाथों में दे जाना।
कवयित्री जसवंत कौर ने कहा कि- देश की खातिर जो मर मिटे, दिवानगी में चूर थे ओजस्वी थी माताएं जिन आखों के वह नूर थे।ओंकार सिंह विवेक ने कहा,जहां में हर एक शख्स खुशहाल होगा, उम्मीद अच्छा नया साल होगा। गीतकार सचिन सिंह सार्थक ने कहा शीत में ठिठुर गया है, धूप का बदन बादलों को ओढ़ने का हो रहा जतन। वरिष्ठ कवि शिव कुमार चंदन ने दोहा सुनाया, दो हजार पच्चीस में, चंदन की महा आस सफल सभी संकल्प हो, जगे हर्ष उल्लास। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने भी कविता सुनाई। इनके अलावा कवयित्री डॉ. प्रीति अग्रवाल, जितेंद्र नन्दा, सोहन लाल भारती, राम सागर शर्मा आदि ने भी काव्य पाठ किया।
यह लोग रहे मौजूद
कपिल आर्य, रमेश अग्रवाल, विपुल गुप्ता, नवीन भाटिया, किशन लाल शर्मा, छोटेलाल रस्तोगी, राजीव आर्य, मनीष गुप्ता, कमल रस्तोगी, मनोज रस्तोगी, प्रशांत अग्रवाल, हरीश अरोड़ा ,अशोक अरोड़ा, सरदार हरभजन सिंह, राकेश टंडन, बसंत प्रजापति, निमित्त अग्रवाल, सुमित सिंघल, रमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : रामपुर: नए साल के जश्न में डूबा सारा शहर...12 बजते ही थिरकने लगे युवा