शाहजहांपुर: सड़कों की मरम्मत में लापरवाही से नाराज मंत्री ने जुर्माना लगाने के दिए निर्देश
वित्त मंत्री और सांसद की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक
शाहजहांपुर, अमृत विचार। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सासंद अरुण सागर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में शनिवार को हुई। सड़कों की ठीक से मरम्मत न होने से नाराज वित्त मंत्री ने ईई पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। सांसद ने नगर निकाय और बिजली विभाग के अधिकारियों को अनियमितताओं को लेकर फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वित्त व सांसद का पौधा भेंट कर स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने विभागों की योजनाओं की प्रगति के बारे में बिंदुवार बताया। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान मानव दिवस, श्रम बजट, मनरेगा से तालाब, खेत तालाब सहित अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वित्त मंत्री ने निर्देश दिए कि पहले पुराने कार्यों का भुगतान प्राथमिकता पर कराया जाए।
बैठक में वित्त मंत्री ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत लाभार्थियों की सूची ग्राम पंचायत में प्रदर्शित की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति का हक न मारा जाए। शिकायतों की क्रास चेकिंग की जाए। आवासों का गलत सत्यापन करने वाले सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। नगर में जल जीवन मिशन के तहत डाली गई सीवर लाइन की समीक्षा के दौरान खराब गुणवत्ता व सड़क मरम्मत का कार्य ठीक से न होने पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन ग्रामीण के कार्यों की गलत रिपोर्टिंग व कार्य की गुणवत्ता ठीक ना होने पर एवं अपूर्ण कार्य होने पर अधिशासी अभियंता जल निगम को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि सुधार ना करने पर कार्रवाई के लिये तैयार रहें। बैठक में चिकित्सकों व औषधियों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति आदि के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए समय व गुणवत्तापूर्ण लक्ष्य सापेक्ष प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने निराश्रित गोवंश की समस्या को देखते हुए उन्हें संरक्षित करने के निर्देश दिए। सिमरा वीरान में वेटरनरी अस्पताल बनाने के निर्देश दिए।
सांसद ने शिक्षा, विद्युत और जल निगम के अधिकारियों की लगाई फटकार
दिशा की बैठक के दौरान सांसद अरुण सागर ने बीएसए, समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने जल निगम के अधिकारी को सख्त चेतावनी भी दी। सांसद को लगातार शिक्षा विभाग के तमाम कर्मचारियों और यूनियन के माध्यम से शिकायतें मिल रही थीं कि बीएसए दिव्या गुप्ता का अपने कर्मचारियों, शिक्षकों और यूनियन के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। जिससे कर्मचरी काफी तनाव में रहते हैं। जिस पर उन्होंने बीएसए से कड़ी नाराजगी जताई और सुधार लाने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि सरकार की मंशानुसार कार्य करें। जिले भर में अवैध प्लाटिंग, रेत और मिट्टी के अवैध खनन की शिकायतें भी सांसद तक पहुंच रही थीं। मीटिंग में उन्होंने नगर निगम, समस्त नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों से जवाब तलब किया और अवैध प्लाटिंग के साथ अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि सभी अधिकारी कार्यशैली में सुधार लाएं। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं के घरो पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लगातार मीटर लगाने वालों पर अवैध वसूली और मानक के अनुसार कार्य नही करने की शिकायते मिल रही थीं। सांसद ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को संज्ञान लेकर विद्युत विभाग के एक्सईएन को फटकार लगाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: तहसील परिसर में टंकी पर चढ़ी महिला, बोली- समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कूद जाऊंगी