Kanpur: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, रिश्तेदार के घर जाते समय हुआ हादसा, बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के बैजाखेड़ा गांव निवासी शिवकुमार पुत्र लाखल (18) अपने चचेरे चाचा अजय पुत्र महावीर (18) बाइक से बहन के ससुराल तेंदुली फतेहपुर खिचड़ी देने जा रहे थे। तभी सरसौल ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को सरसौल सीएचसी भिजवाया।
जहां चिकित्सकों ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं अजय की घायल गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। सरसौल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।