Kanpur: शराब पिलाने के बाद दोस्त को ले गए कन्नौज, विवाद के बाद कर दी हत्या, तीनों आरोपी भेजे गए जेल, जानिए पूरा मामला

Kanpur: शराब पिलाने के बाद दोस्त को ले गए कन्नौज, विवाद के बाद कर दी हत्या, तीनों आरोपी भेजे गए जेल, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के न्यू आजाद के युवक की कन्नौज में हत्या कर शव को बोरे में फेंकने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि प्लॉट बेचने में 10 लाख की रकम हड़पने को लेकर हत्या की गई है। बताया कि तीनों दोस्तों ने युवक को शराब पिलाई इसके बाद महिला मित्र से मिलाने के बहाने कन्नौज ले गए। जहां पहुंचने पर विवाद के बाद युवक के शरीर पर ईंट से वार कर हुडी की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी थी। 

शुक्रवार को डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आजाद नगर सतबरी रोड निवासी राजेश निषाद 28 दिसंबर से घर से लापता थे। जिस पर राजेश की पत्नी विनीता ने चकेरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद बुधवार देर शाम को राजेश का शव कन्नौज के थाना कोतवाली अंतर्गत काली नदी के पास बोरे में मिला था। 

पुलिस ने शव मिलने के मामले में मृतक की पत्नी विनीता की तहरीर पर तीन आरोपी नौबस्ता के गोपाल नगर निवासी सोनू वर्मा, हालसी रोड बादशाहीनाका निवासी शिवम गुप्ता और कन्नौज के मुबारकपुर टीला हाजी शरीफ निवासी राज कश्यप के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने कोयला नगर चौकी प्रभारी राष्ट्रदीप समेत अन्य टीम के पुलिसकर्मियों के साथ तीनों हत्यारोपियों को गुरुवार को पीएसी मोड़ बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि मृतक राजेश ने अपना प्लॉट बेचा था। जिस पर तीनों हत्यारोपी उसकी रकम को हड़प करने का इरादा बनाए थे। 

इसी के चलते 28 दिसंबर को सोनू ने राजेश को फोन किया। फिर सोनू और शिवम राजेश बाइक से लेकर श्याम नगर शराब ठेके पहुंचे थे। जहां पर शराब पीने के बाद तीनों ने राजेश को कन्नौज में महिला मित्र से मिलवाने का झांसा दिया और उसे कन्नौज राज कश्यप के यहां ले गए। जहां पर राजेश से 10 लाख की रकम मांगी। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस पर हत्यारोपियों ने ने राजेश के शरीर पर ईंट से वार किया और फिर हूडी की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी। शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर काली नदी में फेंक दिया था। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि न्यायालय में पेश कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग: दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं, दो वर्षों से बंद पड़ा था गोदाम

 

ताजा समाचार