लखनऊः कैरम और बैडमिंटन प्रतियोगिता 8 से, 9 टीमें करेंगी प्रतिभाग
लखनऊ, अमृत विचार: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की देखरेख में आयोजित उत्तर प्रदेश पॉवर सेक्टर की 50वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन, शतरंज और कैरम प्रतियोगिता 8 से 10 जनवरी तक खेली जायेगी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले इस प्रतियोगिता में 9 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मध्यांचल के निदेशक तकनीकी नीरज स्वरूप और निदेशक वाणिज्य योगेश कुमार करेंगे। मध्यांचल के प्रशासनिक अधिकारी और क्रीड़ाप्रभारी अनुराग श्रीवास्तव के अनुसार समापन समारोह में विजेताओं को मध्यांचल के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगरौत करेंगे।
प्रतिभाग करने वाली टीमें:
पश्चिमांचल (मेरठ), दक्षिणांचल (आगरा), पूर्वांचल (प्रयागराज), केस्को (कानपुर), परिछा, पनकी (झांसी), हरदुआगंज (अलीगढ़), ओबरा, अनपरा, मध्यांचल (लखनऊ)
यह भी पढ़ेः लखनऊः 50.12 लाख यात्रियों ने 9 महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट से भरी उड़ान, पांच मिलियन यात्रियों का बनाया रिकॉर्ड