शादी से मना किया तो दबंगों ने घर बोला धावा, हसनगंज के लकड़मंडी का मामला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार: हसनगंज के लकड़मंडी में रहने वाली युवती व उसके परिवार ने शादी से मना कर दिया तो दबंगों ने घर पर धावा बोल दिया। मारपीट और तोड़फोड़ की। युवती और उसकी मां को धमकी दी कि शादी नहीं किया तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
लकड़मंडी निवासी महिला के मुताबिक घर के पास रहने वाला अमित कश्यप बड़ी बेटी को काफी दिनों से परेशान कर रहा है। कई बार उसे आते-जाते छेड़ता है। 2019 में उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। जेल से बाहर आने के बाद दोबारा प्रताड़ित करने लगा। 3 जनवरी को रात 10.30 बजे बेटी पर अश्लील टिप्पणी कर रहा था। मुझे धमकाते हुए कहा कि बेटी के साथ शादी न कराने पर पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। दूसरे दिन सुबह अचानक अमित ने घर पर धारदार हथियार लेकर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की। इंस्पेक्टर हसनगंज डीके सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेः बेकाबू बस की टक्कर से दो गंभीर रुप से घायल, इटौंजा टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा