बेकाबू बस की टक्कर से दो गंभीर रुप से घायल, इटौंजा टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
लखनऊ, अमृत विचार: सीतापुर हाइवे पर इटौंजा स्थित टोल प्लाजा के पास बेकाबू बस की टक्कर से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। बस ने पहले एक कार और ऑटो से टकराई। इसके बाद मंडी में सब्जी खरीद रहे राजू और राजबहादुर को टक्कर मारी। सड़क पर गिरते ही बस राजू के दोनों पैर को रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद मंडी में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
लखनऊ सीतापुर हाईवे इटौंजा टोल के पास प्रतिदिन सब्जी मंडी लगती है। सुबह से ही हजारों की तादाद में भीड़ हो जाती है। अलीगंज डंडहिया निवासी राजू तथा इटौंजा खेरिया निवासी राजबहादुर सब्जी बेचते हैं। सोमवार की सुबह दोनों सब्जी खरीद रहे थे। इसी बीच बेकाबू बस ने दोनों को टक्कर मार दी। वह घायल होकर गिर पड़े। घायल राजू के दोनों पैरों पर बस चढ़ गई। जिससे दोनों पैर जख्मी हो गए। घायल राजू एक घंटा तक हाइवे पर तड़पता रहा टोल प्लाजा तथा अस्पताल की भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। ग्रामीणों व पुलिस की मदद से टोल की पेट्रोलिंग गाड़ी से उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस बस के बारे में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से जानकारी हासिल कर रही है।
हाइवे के किनारे पड़ा मिला युवक का शव
इटौंजा के खानीपुर गांव के पास सोमवार सुबह 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इंस्पेक्टर इटौंजा मार्कंडेय यादव के मुताबिक युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेः मुफ्त डीजल नहीं दिया तो चाकू से काट दूंगा गर्दन, PGI इलाके में दरोगा के बेटे की दबंगई