Gujarat News: बोरवेल में गिरी किशोरी को बचाने के लिए दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी

Gujarat News: बोरवेल में गिरी किशोरी को बचाने के लिए दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी

भुज। गुजरात के कच्छ जिले के एक गांव में गहरे बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय किशोरी को बचाने के लिए मंगलवार को भी कड़ी मशक्कत जारी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जिले के भुज तालुका के कंदेराई गांव में हुई। किशोरी 540 फुट गहरे बोरवेल में 490 फुट की गहराई पर फंसी हुई है। 

कच्छ के जिलाधिकारी अमित अरोड़ा ने बताया, "बचाव कार्य रात भर जारी रहा और हमें अब तक सफलता नहीं मिली है। किशोरी कोई हलचल करती दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन हम उसे लगातार ऑक्सीजन दे रहे हैं और उसे बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।" अरोड़ा ने बताया कि बोरवेल का व्यास एक फुट है और चूंकि किशोरी की उम्र अधिक है और वह उसमें काफी गहराई में फंसी हुई है, इसलिए बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है। 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमें भुज नगरपालिका के अग्निशमन विभाग के कर्मियों, स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया दल, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि किशोरी राजस्थान के प्रवासी मजदूर परिवार से है।  

यह भी पढ़ें:-Earthquake: भूकंप से हिल गया नेपाल, 7.1 तीव्रता के तेज झटकों से दहशत

ताजा समाचार

कोस्टगार्ड पायलट का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव कानपुर देहात: श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता, थोड़ी देर में बिठूर के गंगा घाट में होगा अंतिम संस्कार
Actress sexual harassment case: बॉबी चेम्मनूर SIT की हिरासत में, जांच जारी
अखिलेश यादव ने गंगा में ड्रेजर मशीन लगाने पर किया कटाक्ष, कहा- नदियों के बहाव से छेड़छाड़ करना पर्यावरणीय अपराध है
ट्रंप की हमास को चेतावनी- गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया तो बरपेगा कहर
‘शीश महल’ विवाद: AAP नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह को CM आवास में नहीं मिला प्रवेश, धरने पर बैठे
SA 20 League: भारत के IPL ने खिलाड़ियों को नई बुलंदी पर पहुंचाया, बोले स्मिथ- दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की निखारेगा प्रतिभाएं