हल्द्वानीः चीनी HMPV वायरस, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी

-वैश्विक बीमारी एचएमपीवी व इनफ्लुएंजा के चलते आया आदेश -ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के भी निर्देश

हल्द्वानीः  चीनी HMPV वायरस,  स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी

हल्द्वानी, अमृत विचार: सर्दी-जुकाम के लक्षणों जैसी एक और बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरंस (एचएमपीवी) के मामले दुनिया भर में आ रहे हैं। हालांकि उत्तराखंड में अभी तक इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन साथ ही सीजनल इनफ्लुएंजा की संभावना बढ़ रही है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं।


चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रभारी महानिदेशक सुनीता टम्टा ने आदेश जारी कर कहा कि सभी अस्पतालों में इनफ्लुएंजा और निमोनिया के रोगियों के लिए पर्याप्त आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं। मेडिकल कॉलेज से लेकर पीएचसी तक में आवश्यक दवाओं का कोटा रख लिया जाए। इसके साथ ही मास्क और पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाए। यदि किसी स्थान पर  इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस रोग बहुतायात मिलता है तो उस स्थान पर जांच सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही इंटेगरेटेड हेल्थ इंर्फारमेशन प्लेटफार्म के पोर्टल में इसकी प्रविष्टि की जाए। इसके अलावा अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए। 


इन्फ्लूएंजा, निमोनिया जैसे रोगों से ऐसे बचें-
1-इस्तेमाल किए गए रूमाल का पुन: उपयोग न करें।
2-हाथ मिलाने से परहेज करें।
3-बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं न लें।
4-बार-बार आंख, नाक व मुंह को न छुएं।
5-भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें।
6-अधिक मात्रा में पानी का सेवन करें। 


इमरजेंसी वार्डों में मरीजों की भीड़
हल्द्वानी। सोमवार को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में आधे दिन की ओपीडी थी, इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ उमड़ गई। यही हाल सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में रहा। यहां पूरे दिन ओपीडी बंद थी। यहां भी इमरजेंसी वा

ताजा समाचार

कानपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 3 नए नाम, 5 का पैनल: वर्तमान और निवर्तमान अध्यक्ष का नाम भी शामिल होगा
कोस्टगार्ड पायलट का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव कानपुर देहात: श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता, थोड़ी देर में बिठूर के गंगा घाट में होगा अंतिम संस्कार
Actress sexual harassment case: बॉबी चेम्मनूर SIT की हिरासत में, जांच जारी
अखिलेश यादव ने गंगा में ड्रेजर मशीन लगाने पर किया कटाक्ष, कहा- नदियों के बहाव से छेड़छाड़ करना पर्यावरणीय अपराध है
ट्रंप की हमास को चेतावनी- गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया तो बरपेगा कहर
‘शीश महल’ विवाद: AAP नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह को CM आवास में नहीं मिला प्रवेश, धरने पर बैठे