क्रिकेट लीगः मल्टी एक्टीविटी, अभिजीत सिन्हा और प्लेफिट क्लब ने दिखाया दमदार हुनर, मैच में की रनों की बारिश

क्रिकेट लीगः मल्टी एक्टीविटी, अभिजीत सिन्हा और प्लेफिट क्लब ने दिखाया दमदार हुनर, मैच में की रनों की बारिश

लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन के मुकाबलों में मल्टी एक्टीविटी सेंटर, अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी और प्लेफिट क्रिकेट क्लब ने सोमवार को खेले गये अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे।

सीएसएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में दिव्यांश मिश्रा की सटीक गेंदबाजी की बदौलत मल्टी एक्टीविटी सेंटर ने आरकेबी क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरकेबी क्लब ने 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये। जवाब में मल्टीएक्टीविटी सेंटर ने 3 विकेट खोकर 109 रन बनाये ओर जीत दर्ज की।

डीएवी ग्राउंड पर खेले गये मैच में आदर्श अवस्थी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी ने यूनिटी क्रिकेट अकादमी को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये अभिजीत सिन्हा अकादमी ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाये। जवाब में यूनिटी की टीम 117 रनों के योग पर ढेर हो गई। मूसी रजा ने सबसे अधिक 39 रन बनाये।

प्लेफिट मैदान पर खेले गये मैच में मो.यूसुफ के हरफनमौला खेल की बदौलत प्लेफिट क्रिकेट क्लब ने ब्राइट वे कॉलेज को 18 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लेफिट ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाये। मो.यूसुफ ने आतिशी पारी खेली। जवाब में ब्राइटवे की टीम 117 रनों का सफर तय कर सकी।

यह भी पढ़ेः लखनऊः कैरम और बैडमिंटन प्रतियोगिता 8 से, 9 टीमें करेंगी प्रतिभाग

ताजा समाचार

Pilibhit News : पूरनपुर में दुकान पर फंदे पर लटका मालिक का शव, देखकर चीखा नौकर
पेशाब की थैली से निकाला गेंद जितना ट्यमूर: कानपुर के हैलट अस्पताल के सर्जरी विभाग में करीब 10 घंटे तक चली जटिल सर्जरी
Bareilly News : बरेली में चौकी इंचार्ज ने इस केस में 50 हजार की मांगी रिश्वत-रंगे हाथ पकड़ा
मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं को दिया मंत्र, कहा- राजनेता वही सफल हो सकता है, जो संवाद में माहिर हो
कानपुर के कार्डियोलॉजी संस्थान में बनेंगी तीन हाईटेक कैथलैब: शासन से मिली स्वीकृति, जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
महाकुंभ को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, ओवरस्पीडिंग करने वालों की खैर नहीं