पीलीभीत: जाम से मुक्ति दिलाने को पार्किंग की मांग, हिंदू महासभा धरने पर...समाधान न होने पर चक्का जाम की चेतावनी
पीलीभीत, अमृत विचार: शहर में आए दिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या का जिम्मेदार समाधान नहीं कर सके हैं। प्रतिदिन जाम में फंसकर लोग घंटों परेशान होते हैं। एक तरफ अतिक्रमण और दूसरी तरफ वाहनों की बेतरतीब तरीके से पार्किंग जाम का सबब बनी हुई है। ऐसे में पार्किंग की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मगर, कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सुध नहीं ली गई।
शहर में जाम की दिक्कत दूर करने के लिए की जा रही पार्किंग की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मंगलवार से आंदोलन की शुरुआत कर दी है। तय कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ता गैस चौराहा के पास एक बरात घर के बाहर टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया।
जाम में फंसकर परेशान होने वाले आम जनमानस से भी धरने में शामिल होने की अपील की गई है। इसके बाद भी जल्द समाधान न होने पर आगे चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है। कड़ाके की सर्दी के बीच कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हैबिटैट बन रहा गन्ना, व्यवहार में परिवर्तन...जंगल से घूम रहे बाहर पांच बाघ