मुफ्त डीजल नहीं दिया तो चाकू से काट दूंगा गर्दन, PGI इलाके में दरोगा के बेटे की दबंगई
लखनऊ, अमृत विचार। वृंदावन सेक्टर-6 स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे दरोगा के बेटे ने कर्मचारियों से मुफ्त डीजल भरने को कहा। विरोध करने पर कहा कि चाकू से गर्दन काट दूंगा। काफी देर तक हंगामा होता रहा। लोगों को जुटता देख दरोगा का बेटा वहां से भाग निकला। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वृन्दावन सेक्टर-6 स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर के राजेश कुमार के मुताबिक दो जनवरी की रात 10 बजे रथींद्रनगर तेलीबाग निवासी दरोगा बजरंग बली का बेटा मोहित रंजन अपने दोस्त अशोक सिंह के साथ पंप पर पहुंचा। उसने पंप कर्मियों से स्कार्पियो में डीजल डालने को कहा। राजेश के मुताबिक मोहित अपने पिता के नाम का धौंस दिखाते हुए सेल्समैन से मुफ्त में डीजल डालने को कहा। इस पर सेल्समैन ने विरोध किया। नाराज होकर मोहित ने गाली गलौज और हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा होता देख सेल्समैन और मैनेजर राजेश ने उसे शांत कराने का प्रयास किया। उसने ऑफिस के सामने गाड़ी लगा दी। चाकू से मैनेजर व सेल्समैन की गर्दन काटने की धमकी देने लगा। मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला। आरोप है कि मोहित कई बार पेट्रोल पंप पर विवाद कर चुका है। राजेश ने मोहित के खिलाफ पीजीआई थाने में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इंस्पेक्टर पीजीआई रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी भी सीज कर दी गई है। साथी अशोक की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मोहित कई बार लोगों से मारपीट कर चुका है। कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों ने बेजुबान पिल्लों पर मोहित द्वारा गाड़ी चढ़ाने की शिकायत की थी। स्थानीय दुकानदारों को भी धमकाकर काफी फायदा उठाता है।
यह भी पढ़ेः Lucknow University: बायोमैट्रिक दर्ज कराकर ही मिलेगा शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ, कल है लास्ट डेट