बदायूं : गला घोंटकर हुई थी नन्हे लाल की हत्या, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

परिजनों का आरोप, शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर नहीं की कार्रवाई

बदायूं : गला घोंटकर हुई थी नन्हे लाल की हत्या, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

युवक की हत्या के दूसरे दिन भी परिवार में मची रही चीत्कार।

ओरछी, अमृत विचार। खेत पर पेड़ देखने गए युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों के अनुसार यूकेलिप्टिस के पेड़ों को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। जिसके चलते युवक की हत्या कर दी गई। मौत के बाद से परिवार में चीत्कार मचा हुआ है।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खेड़ादास निवासी नन्हे लाल बुधवार को खेत पर पेड़ देखने गए थे। अगले दिन उनका शव खेत पर पड़ा मिला था। परिजनों ने परिवार के लोगों ने पर पेड़ों के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया था। पहले सभी पुलिस और सभी लोग सामान्य मौत मान रहे थे लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो हत्या की बात सामने आई। मृतक की पत्नी कमला की तहरीर पर आरोपी बैनाम पुत्र मुन्नी, उसके बेटे रामचंद्र व मंगली और पन्नीलाल पुत्र दोदी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। तहरीर देकर कमला ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे वह चारों लोग नन्हे लाल को उठाकर ले गए थे। वह काफी देकर वापस नहीं लौटे तो कमला उन्हें देखने के लिए खेत पर गई थीं। जहां चारों लोग नन्हे लाल का गला घोंट रहे थे। उन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग गए। वह अपने पति को चंदौसी के निजी अस्पताल ले गई थीं। जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की थी। गुरुवार को परिजनों ने बताया कि लाखों रुपये के यूकेलिप्टिस पेड़ों की हिस्सेदारी को लेकर पुराना विवाद था। कई बार समझौता हुआ। तो कई बार पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने हर बार अनसुना कर दिया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के एक दलाल ने पुलिस के नाम पर दूसरे पक्ष से रुपये लिए और कुछ पेड़ कटवाकर मोटी रकम वसूल की थी। कुछ लोग परिवार को भड़का रहे हैं कि मुकदमा में कुछ और नामों को जुड़वा दें लेकिन परिजनों का कहना है कि जिन्होंने हत्या की है उनके नाम ही रिपोर्ट दर्ज कराई और कार्रवाई कराएंगे। प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी कमला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आगे की जांच की जा रही है।