लखनऊः 5 लाख उपभोक्ता झेलेंगे बिजली संकट, कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली

लखनऊः 5 लाख उपभोक्ता झेलेंगे बिजली संकट, कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली

लखनऊ, अमृत विचार: गोमतीनगर, महानगर, मल्हौर समेत शहर के कई क्षेत्रों में मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार को करीब 5 लाख उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। गोमतीनगर विश्वासखंड उपकेंद्र के विकास और वीआईपी फीडर में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे व 2 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। नौबस्ता पोस्ट ऑफिस, मंसूर नगर, मम्मी जर्राह गली में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक, हनुमान प्रसाद चौधरी व मामा क्रासिंग के पुराना थाना, तीन मजार इलाके में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

रघुवर दयाल लेन, श्रीराम टावर और हरी टावर के आसपास व डालीगंज की बटलर पैलेस कॉलोनी व आसपास सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति नहीं होगी। कमता सब स्टेशन के मल्हौर फीडर , फैजाबाद रोड फीडर से जुड़े इलाकों के अलावा औरा वैली, मुल्लही खेडा और पुरानी बाजार जुलहन टोला इलाके में भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। शिवानी बिहार से पोषित परिवर्तक बड़ा पीपल पेड़, संध्या स्कृल के निकट सुबह 9 से शाम 5 बजे आपूर्ति ठप रहेगी।

यह भी पढ़ेः लखनऊ : जुड़वा गर्भस्थ के साथ महिला के दिल की हुई सर्जरी