पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 

पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 

पीलीभीत, अमृत विचार। अवैध तरीके से रसोई गैस सिलेंडर का स्टॉक करने के साथ ही घरेलू से कॉमर्शियल सिलेंडरों में रिफिलिंग करने की सूचना पर भिकारीपुर के एक गोदाम में छापामारी की गई। ट्रेनी पीपीएस सीओ की अगुवाई में पुलिस बल ने छापा मारा तो टीम भी दंग रह गई। बड़ी संख्या में विभिन्न कंपनियों के गैस सिलेंडर का भंडारण मिला। इसके बाद पूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और सिलेंडर कब्जे में ले लिए। इसे लेकर पड़ताल देर शाम तक की जाती रही।  छापामार कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा रहा।

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के भिकारीपुर गांव में आबादी के बीच एक गोदाम नुमा जगह पर गैस रिफिलिंग करने की सूचना मिली। इसे गंभीरता से लेते हुए  ट्रेनी पीपीएस सीओ शुभम पटेल पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय, भिकारीपुर चौकी प्रभारी राम कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। गोदाम में टीम पहुंची तो भीतर घेरलू और कॉमर्शियल सिलेंडरों की भरमार मिली। जिसे देखकर टीम भी दंग रह गई। इसके बाद पूर्ति विभाग की टीम को भी  सूचना देकर बुला लिया गया। जिसके बाद टीम बरामद सिलेंडरों को लेकर छानबीन करती रही। जिस तरफ भी टीम पहुंचती रही थी अवैध तरीके से स्टॉक किए गए गैस सिलेंडर बरामद होते चले गए।  जिससे हर कोई दंग रह गया। इसके टीम ने बाहर की तरफ बनी तीन दुकानों को खुलवाया। एक दुकान के तो वीडियोग्राफी करते हुए ताले तोड़े गए। उसमें भी गैस सिलेंडर रखे हुए मिले। परिसर में ही खाद्य पदार्थ का भी व्यापार चल रहा था। जिसे तीन भाई मिलकर संचालित करते हैं। बताते हैं कि इन्हीं में से एक भाई रिफ्लिंग का खेल लंबे समय से करता चला आ रहा है। मगर, वह पुलिस के सामने इस बात से इन्कार करते रहे। समस्त सिलेंडरों को एक स्थान पर लाने के बाद गिनती की गई। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया और थाने आ गई। बरामद किए गए सिलेंडरों की गिनती देर शाम तक चली।  जिसके बाद छोटे बड़े कुल 286 गैस सिलेंडर बरामद हुए। फिलहाल छापामारी के दौरान बड़ा मामला पकड़े जाने से गांव में खलबली मची रही।

एफएसडीए टीम को भी बुलाया, नमक, तेल, चावल समेत छह नमूने लिए
एक तरफ पुलिस और पूर्ति विभाग की टीम बरामद किए गए गैस सिलेंडरों को लेकर पड़ताल कर रही थी। वहीं, दूसरी तरफ परिसर में रखी मिली बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री को लेकर भी गुणवत्ता और अवैध स्टॉक था। इसे लेकर एफएसडीए टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। टीम ने पहुंचने पर खाद्य पदार्थ से जुड़े बिल मांगे तो वहां मौजूद  दुकानदार नहीं दिखा सका। जिसके बाद टीम ने पंकज कंपनी के टीटू, मोर नमक का नमूना लिया। जिसकी सप्लाई दुकानदार की मानें तो मंडी समिति गेट के एक व्यापारी से हुई थी, मगर बिल नहीं था।  इसके अलावा चावल का नमूना लिया गया। उस पर भी संबंधित जानकारी स्पष्ट न होने पर संदेह था। इसके अलावा सॉस, तेल और धनिया का नमूना लिया गया।  तेल को लेकर भी एफएसडीए टीम को मिलावटखोरी का अंदेशा था। दुकानदार का कहना था कि वह शहर के ही एक व्यापारी से सप्लई लेता है, लेकिन उसका भी बिल या अन्य अभिलेख नहीं था। इस पर मौजूद  समस्त माल को सील कर दिया गया। गोदाम भी अंत में टीम ने सील कर दिया।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत