जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के ट्रक के खाई में गिरने से राजस्थान के दो जवानों की मौत
On
जयपुर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सेना का ट्रक खाई में गिरने से राजस्थान के दो जवानों की मौत हो गई। जवानों की पहचान नागौर के निवासी हवलदार हरिराम और बहरोड़ के रहने वाले लांस नायक नीतीश कुमार के रूप में हुई है। बहरोड़ के पुलिस उपाधीक्षक कार्तिका यादव ने बताया कि नीतीश का शव उनके पैतृक गांव रिवाली भेजे जाने पर अंतिम संस्कार किया जायेगा। बहरोड़ के रिवाली गांव के निवासी नीतीश कुमार (29) श्रीनगर के बांदीपोरा जिले में 13 आरआर बटालियन में तैनात थे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन