इटावा में मुकदमा दर्ज होने के डर से अधेड़ ने निगला जहरीला पदार्थ खाकर दी जान: मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम

इटावा में मुकदमा दर्ज होने के डर से अधेड़ ने निगला जहरीला पदार्थ खाकर दी जान: मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम

इटावा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाडीपुरा में साइकिल को घर के सामने खडी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी। 

तहरीर देने के बाद पुलिस ने अब्दुल अजीज की तलाश शुरू की। जिससे क्षुब्ध होकर अजीज ने जहरीले पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग अजीज को जिला अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान अजीज की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने मुआवजा व कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पालिका चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के आश्वसान पर परिजनों ने जाम खोला। 

गाडीपुरा निवासी अब्दुल अजीज का अपने ही मोहल्ले के बाल्मीकि समाज के लोगों से घर के सामने बाइक खडी करने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद होने के बाद बाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति ने अब्दुल अजीज के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस उसे तलाशने के लिए उसके घर गई। पुलिस ने घर आने से अजीज परेशान हो गया। 

इसी परेशानी के चलते उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडने पर परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर लिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्अ मार्टम होने के बाद परिवार के लोग उसने शव को लेकर गए और उन्होने नगर पालिका चौराहे पर शव को रखकर जाम लगा दिया। 

परिवार के लोगों का आरोप था कि मोहल्ले के लोगों ने झूंठा मुकद्दमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी इससे परेशान होकर उसने अपनी जान दी है। तहरीर देने व मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। सूचना मिलने पर सीओ राम गोपाल शर्मा के अलावा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। सीओ सिटी ने बताया कि परिवार के लोगों को मामला दर्ज कराने आश्वासन देने के बाद वह शव को लेकर चले गए। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh से पहले नालों का करोड़ों लीटर पानी पांडु नदी से गंगा में पहुंचा...STP नहीं चलने पर दूषित पानी किया गया बायपास