Bareilly: एक और महिला की हत्या, सिर के बाल गायब, बिना कपड़ों के नहर में फेंका शव

गांव बिथरी के पास मिला शव, नहीं हो सकी पहचान

Bareilly: एक और महिला की हत्या, सिर के बाल गायब, बिना कपड़ों के नहर में फेंका शव

नवाबगंज, अमृत विचार : नवाबगंज क्षेत्र में सोमवार दोपहर नहर में 40 साल की महिला का क्षत-विक्षिप्त शव मिला। वहां से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

सोमवार दोपहर करीब दो बजे ग्रेम डेम से निकली नहर में गांव बिथरी क्षेत्र में शव पड़ा हुआ मिला। महिला की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच होने का अनुमान है। शरीर पर सिर्फ एक स्वेटर था और सिर के बाल कटे हुए थे। आशंका है कि शव नहर में फेंका गया होगा लेकिन पानी कम होने पर ठहर गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल राजकुमार शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस शव के पहचान की कोशिश की कर रही है। पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर से चेहरा पूरी तरह से खत्म हो चुका है। साथ ही शरीर पूरी तरह से फूल गया है।

हाफिजगंज में भी हत्या कर एक महिला का शव फेंका गया था
हाफिजगंज थाना क्षेत्र में लाड़पुर गौंटिया के पास 30 दिसंबर को युवती की हत्या करने के बाद शव ईंट-भट्टे के पास फेंक दिया गया था। युवती की अब तक पहचान नहीं हो सकी। इसके अलावा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पहले भी महिलाओं और युवतियों की हत्या कर शव फेंकने के मामले सामने आ चुके हैं। कई मामलों में पहचान भी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- बरेली में हैवानियत...तीन साल की मासूम के साथ किया रेप, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा