Barabanki News: ठंड से ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयत, आनन फानन में पहुंचाया गया जिला अस्पताल, डाक्टर ने घोषित की मृत
बाराबंकी, अमृत विचार। ठंड की लहर के कारण एक ट्रेन यात्री की मौत हो गई। वह वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा था। ठंड से उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों और यात्रियों ने स्थिति देख कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद यात्री को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यात्री के साथ उसका बेटा भी ट्रेन में सफर कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय यात्री वशिष्ठ सिंह 12553 वैशाली एक्सप्रेस थर्ड एसी बी3 कोच में बिहार के सीवान से नई दिल्ली तक की यात्रा कर रहे थे। उनके साथ उनका लड़का दीपक भी ट्रेन में सवार था। यात्री वशिष्ठ सिंह की तबीयत बाराबंकी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले खराब हुई।
यात्रा के दौरान उन्हें ठंड लग गई और उनकी हालत बिगड़ने लगी। सूचना कंट्रोल रूम को भिजवाई गई और ट्रेन बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चेकअप के बाद जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:-Earthquake: भूकंप से हिल गया नेपाल, 7.1 तीव्रता के तेज झटकों से दहशत