कानपुर में दुष्कर्म के आरोपी बजरंगी ने डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास: फेसबुक में लाइव आकर बोला- 4 बजे गोविंद नगर थाने में दूंगा जान

एडीसीपी साउथ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने किया गिरफ्तार

कानपुर में दुष्कर्म के आरोपी बजरंगी ने डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास: फेसबुक में लाइव आकर बोला- 4 बजे गोविंद नगर थाने में दूंगा जान

कानपुर, अमृत विचार। कलक्टरगंज थानाक्षेत्र के एक होटल में युवती से दुष्कर्म के आरोपी बजरंग दल के पूर्व सह संयोजक ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। आरोपी ने इससे पहले सोमवार को फेसबुक में लाइव आकर शाम चार बजे गोविंद नगर थाने के सामने जान देने की धमकी दी। इस पर कमिश्नरेट के आलाधिकारी और पुलिस चौंकन्ना हो गई।

आरोपी को थाने से पहले एडीसीपी साउथ ने भारी पुलिस बल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके साथी कार्यकर्ता उसे गिरफ्तार करने का पुलिस से विरोध जताते रहे। लेकिन पुलिस ने एक न सुनी औ रिपोर्ट दर्ज की। 

नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया था कि गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी बजरंग दल के पूर्व सह संयोजक दिलीप सिंह ने उनके एक मामले में मदद करने के बहाने दोस्ती की और कलक्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गया, जहां काफी में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे पिला दी।

चक्कर आने के दौरान उसने अश्लीलता कर फोटो और वीडियो बना लिया। उसके बाद से वह ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया और धमकाया। घटना में पीड़िता ने सोशल मीडिया पर दिलीप के खिलाफ कई वीडियो बनाकर वायरल किए थे। इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर नवंबर 2024 में कलक्टरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी। वहीं सोमवार को दुष्कर्म का आरोपी बजरंग दल के पूर्व सह संयोजक दिलीप सिंह फेसबुक पर लाइव आया था। उसने कहा कि वह लगातार सालभर से कुछ लोगों के षडयंत्र प्रताड़ित हो रहा है। वह षडयंत्र से बहुत संकट में हैं। उसे इस हालात में कर दिया गया है कि वह उन लोगों से नहीं लड़ सकता है।

चार लोगों के नाम बोलते हुए उसने कहा कि उन लोगों ने गलत फंसाया है। वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक की प्रेरण से बजरंग दल के विभिन्न दायित्वों पर ईमानदारी से काम किया, लेकिन नहीं पता था कि वह इस्लामी आतंकवादियों से लड़ते-लड़ते अब अपने ही लोगों से लड़ना पड़ेगा। उनके षडयंत्र से लड़ने की क्षमता नहीं है।

वह सोमवार शाम 4 बजे गोविंद नगर थाने में आत्मदाह करेगा। उसके पांच मिनट 34 मिनट के लाइव को देखते हुए पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए। जैसे ही आरोपी दिलीप सिंह थाने के पास पहुंचा और अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला। पुलिस पकड़ने के लिए दौड़ी। दिलीप भी भागा। काफी दूर एक गली में उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान वहां पर दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। तभी वहां पर उसके साथी कार्यकर्ता नेतागिरी चमकाने पहुंच गए। उन लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी की गि्फ्तारी का विरोध किया लेकिन पुलिस बल के आगे कोई बात नहीं सुनी गई। 

दुष्कर्म के आरोपी दिलीप सिंह पर कलक्टरगंज थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज है। उसने फेसबुक पर लाइव आकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी। जैसे ही उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत धाराओं में गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल कराने कलक्टरगंज थाने भेजा गया है।- महेश कुमार, एडीसीपी साउथ 

 

ताजा समाचार

‘शीश महल’ विवाद: AAP नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह को CM आवास में नहीं मिला प्रवेश, धरने पर बैठे
SA 20 League: भारत के IPL ने खिलाड़ियों को नई बुलंदी पर पहुंचाया, बोले स्मिथ- दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की निखारेगा प्रतिभाएं
Bareilly: छात्राओं को परोसा सूड़ियों वाला भोजन...जमकर हंगामा, जानें ये किस कॉलेज का कारनामा!
गुजरात हादसा: भरूच में हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, तीन लोगों की मौत, चार घायल
हाथरस में कोहरे के कारण टकराए तीन ट्रक, 3 लोगों की मौत, दो अन्य घायल
अमेरिकी संसद परिसर में लाया गया पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का ताबूत, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि